बुधवार, दिसंबर 02, 2009

एसडीएम भिण्ड द्वारा संस्कृत बोर्ड तथा बीएड परीक्षा का आकस्मिक निरीक्षण

एसडीएम भिण्ड द्वारा संस्कृत बोर्ड तथा बीएड परीक्षा का आकस्मिक निरीक्षण

12 नकलची पकड़े गये

भिण्ड 1 दिसम्बर 2009

      कलेक्टर भिण्ड सुहेल अली के निर्देशन में भिण्ड जिले में जीवाजी विश्व विद्यालय के तत्वाधान में आयोजित बीएड परीक्षा तथा संस्कृत बोर्ड परीक्षा का मंगलवार को एसडीएम भिण्ड डीआर कुर्रे द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में 12 नकलची छात्रों को पकड़ा गया। श्री कुर्रे ने बताया कि मंगलवार को जीवाजी विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित मनोविज्ञान विषय की परीक्षा का एम.जे.एस.कॉलेज तथा चौधरी दिलीप सिंह महाविद्यालय में किए गये आकस्मिक निरीक्षण में 7 नकल प्रकरण बनाए गये। जिसमें एम.जे.एस.कॉलेज में 4, तथा दिलीप सिंह महाविद्यालय में 3 छात्रों को परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुये पाया गया। संबंधित नकलची छात्रों के प्रकरण तैयार किए जाकर विश्व विद्यालय को भेजने के निर्देश दिए गये।

 इसीतरह संस्कृत बोर्ड द्वारा आयोजित अग्रेजी विषय की परीक्षा में किए गये आकस्मिक निरीक्षण में 5 छात्रों को नकल करते हुये पकड़ा गया। जिनके प्रकरण तैयार कर बोर्ड को भेजने के निर्देश दिए गये। एसडीएम भिण्ड द्वारा की गई आकस्मिक जांच से नकल माफियाओं में हडकम्प मच गया। एसडीएम द्वारा केन्द्राध्यक्षों को परीक्षा में नकल रोकने की सख्त हिदायत दी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: