शुक्रवार, अप्रैल 23, 2010

खण्ड स्तरीय गरीब सम्मेलन आज गोरमी एवं बगुलरी में

खण्ड स्तरीय गरीब सम्मेलन आज गोरमी एवं बगुलरी में

भिण्ड 22 अप्रैल 2010

       गरीबी रेखा के जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा मनरेगा के जाब कार्ड धारी ऐसे व्यक्ति जो रोजगार मूलक कार्य करना चाहते है उनका खण्ड स्तरीय सम्मेलन 23 अप्रैल को मेहगांव विकास खण्ड के नगर पंचायत गोरमी तथा गोहद जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत के खुर्द के ग्राम बगुलरी में आयोजित किया  गया है।

मेहगांव जनपद पंचायत की नगर पंचायत गोरमी में प्रात:10 बजे से आयोजित गरीब सम्मेलन में कलेक्टर भिण्ड भी उपस्थित रहेगें। गरीब सम्मेलन में बीपीएल परिवार के अजा एवं अजजा वर्ग के कृषकों को उनके खेतों पर मेढ बंधान के लिए प्रेरित किया जाएगा। जबकि मनरेगा के जाब कार्ड धारी परिवारों के सदस्यों को ग्राम पंचायत में संचालित हो रहे श्रमिक मूलक रोजगार कार्यो की जानकारी दी जाकर उन्हें निर्माण कार्य में मजदूरी करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। गरीब सम्मेलन में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से उपस्थित होने की अपील की गई है। चम्बल संभागायुक्त के निर्देशन में निर्माण कार्यो में कार्य करने के लिए मजदूरों को प्रेरित करने के लिए होने वाले इन सम्मेलनों के तहत गोहद विकास खण्ड के ग्राम पंचायत खुर्द के ग्राम बगुलरी में भी गरीब सम्मेलन आयोजित किया गया है।   24 अप्रैल को अटेर ब्लॉक के प्रतापपुरा और भिण्ड ब्लॉक के ग्राम ऊमरी तथा 26 अप्रैल को रौन ब्लॉक के ग्राम बिरखडी एवं लहार ब्लॉक के ग्राम दबोह में गरीब सम्मेलन आयोजित किये गये है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: