गुरुवार, जुलाई 01, 2010

जुलाई का खाद्यान्न आवंटन प्राप्त 4206 मैट्रिक टन गेहू 153 टन शक्कर का वितरण होगा

जुलाई का खाद्यान्न आवंटन प्राप्त 4206 मैट्रिक टन गेहू 153 टन शक्कर का वितरण होगा

भिण्ड 30 जून 2010

       जुलाई माह में शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन कार्ड धारी परिवारों को 4206 मैट्रिक टन गेहूं वितरण होगा। जिसमें 1256 में टन गेहूं एपीएल 1264 में टन बीपीएल तथा 646 में टन गेहूं अन्त्योदय अन्न योजना के परिवारों को मिलेगा। इसके अलावा 153 मैट्रिक टन शक्कर और 1236 के.एल कैरोसिन का वितरण होगा।

       जिला आपूर्ति अधिकारी भिण्ड ने बताया कि तहसीलवार गेहूं, शक्कर एवं कैरोसिन का पुर्न आवंटन किया गया है। बीपीएल  परिवार को 20 किलो गेहूं एवं पॉच लीटर कैरोसिन अन्त्योदय कार्डधारी को 35 क्विटल गेहूं 5 लीटर कैरोसिन और सामान्य कार्ड धारी को 6 किलो गेहूं और चार लीटर कैरोसिन मिलेगा। बीपीएल गेहू  तीन रूपये अन्त्योदय गेहूं दो  किलो तथा शक्कर प्रति कार्ड 1.0 किलो ग्राम 13.50 रूपये की दर  से मिलेगी । कैरोसिन 9.53 रूपये प्रति लीटर से 10.15 प्रति लीटर मिलेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: