गुरुवार, जुलाई 01, 2010

90 हैक्टेयर में खरीफ फसलों के आच्छादन का लक्ष्य बुवाई पूर्व आदान व्यवस्था बनाये

90 हैक्टेयर में खरीफ फसलों के आच्छादन का लक्ष्य बुवाई पूर्व आदान व्यवस्था बनाये

पर्याप्त वर्षा होने पर ही बुआई करें

भिण्ड 30 जून 2010

       जिले में 90.1 हैक्टेयर में खरीफ फसलों के आच्छादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। खरीफ सीजन में भिण्ड जिले में मुख्य रूप से बाजरा फसल ली जाती है। इस सीजन में 40 हैक्टैयर में बाजरा फसल बुवाई का लक्ष्य है। तिलहन फसलों के तहत 22.01 हैक्टेयर में धान, 10 हैक्टेयर में तिल, 8.5 हैक्टेयर में ज्वार तथा 9.5 हैक्टेयर में अरहर, मूंग, उडद, फसलों की बुआई हो रही है। किसानों को सलाह दी गई है कि खरीफ में लगने वाले आदानों की व्यवस्था पुख्ता रखे, खाद एवं बीज रख ले पर्याप्त वर्षा होने पर बोनी करें।

पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध

       बोनी से पूर्व बीजों को जैविक या रासायनिक दवा से उपचारित करें वैधानिक पद्वतियों को अपनाकर खेती करते हुये लाभ लें। जिले में वर्तमान में विपणन संघ के पास उर्वरकों का पर्याप्त भण्डारण है जिसमें यूरिया 1444 में, टन, डीएपी 2902 मैट्रिक टन एवं अन्य उर्वरक भी उपलब्ध है। इसीप्रकार निजी क्षेत्र में यूरिया 410 मै.टन, डीएपी 310 मै.टन का भण्डारण उपलब्ध है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: