गुरुवार, जुलाई 01, 2010

फर्जी स्टे प्रस्तुत करने पर स्व सहायता समूह के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी

फर्जी स्टे प्रस्तुत करने पर स्व सहायता समूह के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी

भिण्ड 30 जून 2010

       जिले की गोहद तहसील के ग्राम अन्नायच के समता स्व सहायता समूह की अध्यक्ष के खिलाफ फर्जी स्टे आदेश प्रस्तुत करने से गोहद पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है। प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भिण्ड एम.एस. अम्ब ने बताया कि समता स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती राजेन्द्रश्री निवासी ग्राम अन्नायच गोहद द्वारा प्रस्तुत किये गये टेण्डर आवेदन का जिला पोषण क्रय समिति भिण्ड द्वारा परीक्षण किया गया। परीक्षण में उक्त समूह को अपात्र पाये जाने से उनके द्वारा प्रस्तुत किये गये टेण्डर आवेदन को निरस्त किया गया।

        समूह की अध्यक्ष द्वारा म.प्र उच्च न्यायालय की खण्ड पीठ ग्वालियर द्वारा जारी स्ट आदेश महिला एवं बाल विकास कार्यालय भिण्ड में प्रस्तुत किया गया। प्राप्त स्टे आदेश संदिग्ध होने से म.प्र.उच्च न्यायालय की खण्डपीठ ग्वालियर से कराए गये सत्यापन में समता स्व सहायता समूह की अध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत किया गया स्टे आदेश फर्जी होना पाया गया। जिसके चलते थाना प्रभारी गोहद को समता स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती राजेन्द्रश्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही शुरू की गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: