गुरुवार, अक्तूबर 29, 2020

पंचायत और नगर पालिका चुनावों हेतु वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा

 राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2020-21 के लिए जिला स्तर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/आरओ/एआरओ/नोडल अधिकारी, डिस्ट्रिक ई-गवर्नेस मैनेजर, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, निर्वाचन अधीक्षक एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर को निर्वाचन से संबंधित विभिन्न विषयो पर बीसी के माध्यम से आयोग के राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि प्रशिक्षण लेने वाले अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया है। प्रशिक्षण लेने वाले अधिकारी/कर्मचारी बीसी के माध्यम से आयोग के द्वारा दिए जाने वाले प्रशिक्षण में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे तथा समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार भी प्रशिक्षण में उपस्थित रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: