गुरुवार, अक्तूबर 29, 2020

शास्त्री में मतदान दलो की चल रही ट्रेनिंग का लिया जायजा


भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपनिर्वाचन 2020 निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु भिण्ड़ जिले की विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव 13-गोहद (अजा.) सहित दतिया जिले की 21-भांडेर (अजा.) हेतु सामान्य प्रेक्षक श्री श्रीकांत शास्त्री (आईएएस) आज बिहारी बाल मंदिर स्कूल अटेर रोड भिण्ड पर चल रही मतदान दल अधिकरियों के प्रशिक्षण का जायजा लिया।
     इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री आईएस ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इकबाल मोहम्मद, एसडीएम भिण्ड-अटेर श्री उदयसिंह सिकरवार, सीएसपी श्री आनंद राय, प्रशिक्षकर्ता एवं मतदान दल अधिकारी/ कर्मचारी एवं विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
    सामान्य प्रेक्षक श्री श्रीकांत शास्त्री ने बिहारी बाल मंदिर स्कूल अटेर रोड में चल रही मतदान दल कर्मियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण कर मतदान दल अधिकारियों से प्रशिक्षण में ध्यान लगाकर अपनी सारी संकाओ का समाधान करने को कहा। सामान्य प्रेक्षक ने सभी को मॉकपोल के संवंध में भी सभी स्टेप का ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी से कहा कि कोरोना से बचाव करते हुए हमें उप निर्वाचन की प्रक्रिया को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराना है। कलेक्टर ने कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक वरती जाने वाली सावधानियों जैसे मास्क, सेनेटाईजर आदि का उपयोग करने के निर्देश दिए।
    उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में भाग ले रहे पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी तथा मतदान दल में नियुक्त किए गए अधिकारी, कर्मचारी प्रशिक्षण को पूरी गंभीरता के साथ लें। ईव्हीएम के संचालन अथवा मतदान प्रक्रिया के संबंध में किसी प्रकार की शंका होने पर उन्हें मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से दूर करा ले। जिससे पूर्ण आत्म विश्वास के साथ मतदान सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने पीठासीन अधिकारी एवं मतदान दल के अन्य सदस्यों को निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के दौरान किए जाने वाले कार्यो के लिए जो दिशा निर्देश दिए गए है। उनका पूरी गंभीरता के साथ अध्ययन करें। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान कोविड-19 की गाईड लाईन का भी पालन करें और मास्क एवं सेनेटाईजर का भी उपयोग करे। सामान्य प्रेक्षक ने मतदान दल कर्मियों को प्रशिक्षण पर पूर्ण ध्यान रख छोटी सी छोटी चीज को भी सीखने को कहा जिससे मतदान वाले दिन कोई परेशानी न हो। उन्होंने मास्टर ट्रेनरों को निर्देशित किया कि सभी मतदान दल अधिकरियों को हैंड्ज ऑन ट्रेनिंग दे एवं उनके सभी संका समाधानो का निराकरण करना सुनिश्चित करें। सामान्य प्रेक्षक ने ईव्हीएम मशीन एवं व्हीव्हीपेट मशीन की बारीकियों को देखा और स्वयं ईव्हीएम एवं वीवीपेट मशीन को हैंड्जऑन कर समझा।

कोई टिप्पणी नहीं: