बुधवार, नवंबर 12, 2008

मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 14 और 15 नवम्बर को

मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 14 और 15 नवम्बर को

भिण्ड 10 नवम्बर 2008

       भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले की पॉच विधानसभा क्षेत्रों में सफलता पूर्वक निर्वाचन हेतु मतदान दलों का प्रशिक्षण 14 और 15 नवम्बर को आयोजित किया जावेगा। भिण्ड और अटेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान अधिकारी क्रमांक 2 और 3 का प्रशिक्षण 14 और 15 नवम्बर को दो दिवस तथा विधानसभा क्षेत्र लहार, मेहगांव व गोहद के मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण तहसील मुख्यालय पर 15 नवम्बर को आयोजित किया जावेगा।

       जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुहेल अली से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण के दौरान जोनल अधिकारी भी उपस्थित रहेगें। विधानसभा क्षेत्र 10 भिण्ड के लिए जोनल अधिकारी श्री विद्याराम सिंह गुर्जर प्रबंधक खादी ग्राम उद्योग तथा श्री वीएस कुशवाह रहेगें प्रशिक्षण नगर पालिका भवन भिण्ड में आयोजित हो रहेगें। विधानसभा क्षैत्र 9 अटेर के लिये जिला शिक्षा प्रशिक्षण सं.डाईट भिण्ड में श्री रविन्द्र कुमार शर्मा वनमण्डलाधिकारी, श्री आर एन बरूआ उपयंत्री ग्राम यां.सेवा, श्री श्यामबहादुर सिंह सहायक संचालक कृषि भिण्ड, श्री बीपी मुदगल सहायक यं.त्री एनआरईजीएस, श्री एसके अग्रवाल सहायक भू जल विद सर्वे भिण्ड, श्री एबी शर्मा सहायक यंत्री जल संसाधन भिण्ड, उत्कृष्ट उमावि क्रमांक 1 में श्री एस.एस.तोमर सहायक संचालक उद्यान, श्री आर.एल.हनवत उप संचालक कृषि भिण्ड, श्री सुरेश बाबू कबीर पंथी उपसंचालक पंचायत एवं न्याय भिण्ड श्री एलएस तोमर एसडीओ कृषि उप संभाग भिण्ड, श्री डीएन चतुर्वेदी परि.अधि.एकी बा.वि.परि.ग्रामीण, श्री एसके भदौरिया सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी, श्री जीआर घोटे का यं. ग्रा.यां.सेवाये, श्री एमआर मोगरे अंके.अधि. सहायक पं.सहकारी, एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में श्री सूर्यकांत शर्मा सहायक प्र.म.प्र.ग्रा.स.वि.प्रा.भिण्ड, डा एसके शर्मा व्हीएएस उप प.चि.सेवाऐ, श्री पीआर गोयल, सहायक यंत्री पीएचई खण्ड, डा व्हीएन शिवहरे व्हीईओ.उप.प.चि.सेवाये, श्री आरसी जाटव, अनु.अधिकारी ग्रा.यां.सेवाये, श्री एचएस श्रीवास्तव कार्य यं.जलसंसाधन।

       विधानसभा क्षेत्र 11-लहार 15 नवम्बर को उत्कृष्ट उमावि क्रमांक1 लहार में श्री मगनसिंह कनेश सीईओ जनपद पंचायत, श्री पीएल ठाकुर सहायक यत्री भाण्डेर नहर, श्री पीडी शर्मा सहायक यंत्री भाण्डेर नहर, श्री जयनारायण पाण्डेय एसडीओ कृषि।

       विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव 15 नवम्बर को शासकीय महाविद्यालय मेहगांव में  श्री अब्दुल सत्तार वरिष्ठ कृषि वि.अधिकारी,श्री एसजी अग्रवाल सीईओ जनपद पंचायत, श्री प्रभाकर मिश्रा जिला व्यापार उद्योग केन्द्र, डा आरपी शर्मा व्हीएएस उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाये।

       विधानसभा क्षेत्र 13-गोहद के 15 नवम्बर उत्कृष्ट उमावि बालक गोहद में श्री बीडी बरेलिया का.यं.जलसंसाधन गोहद, श्री जेसी गुप्ता एसडीओ जल संसाधन, एके द्विवेदी एसडीओ जलसंसाधन, शार्पेज उमावि गोहद में श्री अशोक पाठक श्रम पदाधिकारी मालनपुर, शासकीय महाविद्यालय गोहद में श्री आरएन बुधौलिया सीडीपीओ एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित रहेगें।

कोई टिप्पणी नहीं: