बुधवार, नवंबर 05, 2008

बल्नरबिलिटी मेंपिग हेतु 25 टीमें गठित

बल्नरबिलिटी मेंपिग हेतु 25 टीमें गठित

भिण्ड 4 नवम्बर 2008

       भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, विधानसभा निर्वाचन 2008 के दौरान बल्नरेबिलिटी मेंपिग के लिये प्रत्येक विधानसभा  क्षेत्र में थाना वार टीम गठित कर दी गई है। विधानसभा वार सोर्स लेवल टीम निम्नानुसार गठित की जाती है जिनमें विधानसभा 9-अटेर में श्री अतुल सक्सैना,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद भिण्ड,थाना प्रभारी थाना अटेर,श्री जितेन्द्र राय परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास अटेर, श्री अरविन्द बाजपेयी नायब तहसीलदार भिण्ड, थाना प्रभारी थाना बरोही, श्री सुरेन्द्र कुमार शर्मा विकास शिक्षा अधिकारी अटेर,श्री ज्ञानस्वरूप पटेल नायब तहसीलदार भिण्ड, थाना प्रभारी सुरपुरा, श्री रघुनाथ सिंह यादव सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख भिण्ड, थाना प्रभारी फूप, श्री पीएल परमेश्वरी रेंजर वन विभाग फूप, श्री सुरेश श्रीवास्तव सहायक अधीक्षक भू अभिलेख, थाना प्रभारी पावई, श्री कमलेश उपाध्याय एसडीओ अटेर।

 विधानसभा क्षेत्र 10-भिण्ड में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी भिण्ड, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भिण्ड, श्री डीएन चतुर्वेदी परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास भिण्ड, श्री अशोक सेन अतिरिक्त तहसीलदार भिण्ड, थाना प्रभारी थाना देहात भिण्ड, श्री बीरेन्द्र सिंह तोमर एसएडीओ भिण्ड, श्री आरएन मिश्रा अधीक्षक भू अभिलेख, थाना प्रभारी थाना ऊमरी, श्री डीपी शर्मा बीआरसीसी भिण्ड, श्री नवनीत भसीन नायब तहसीलदार भिण्ड, थाना प्रभारी नयागांव, श्री सक्सैना उपयंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भिण्ड।

विधानसभा क्षेत्र 11-लहार में श्री मदन सिंह कनेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद लहार, थाना प्रभारी लहार, श्री करण सिंह बीआरसी लहार, श्री राकेश शुक्ला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद रौन, थाना प्रभारी रौन, श्री बलवन्त सिंह हैययवंशी परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास रौन, श्री जेएन शर्मा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रौन, थाना प्रभारी मिहोना, श्री पीएस तोमर प्रभारी बीआरसी रौन, श्री अनूप तिवारी नायब तहसीलदार लहार, थाना प्रभारी असवार, श्री लज्जाराम गौर एसएडीओ लहार, श्री देवेन्द्र नारायण त्रिवेदी नायब तहसीलदार दबोह, थाना प्रभारी थाना दबोह, श्री योगेन्द्र सिंह एसएडीओ रौन, श्री तहसीलदार श्री एसके गर्ग मिहोना,श्री करन सिंह बीआरसीसी लहार।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12 मेहगांव में श्री एसजी अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद मेहगांव, थाना प्रभारी थाना मेहगांव, श्री अनन्तराम गर्ग विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मेहगांव, श्री मिलिन्द ढोके अतिरिक्त तहसीलदार मेहगांव, थाना प्रभारी अमायन, श्री नरेश कुशवाह बीआरसीसी मेहगांव, कु प्रतिज्ञा ढेंकुला नायब तहसीलदार मेहगांव, थाना प्रभारी थाना गोरमी, श्री हरगोविन्द सिंह तोमर एसएडीओ मेहगांव, श्री देवसिंह तोमर, सहायक अधीक्षक भू अभिलेख भिण्ड, थाना प्रभारी थाना भारौली, श्री रवि शर्मा परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास मेहगांव, श्री एचबी अजानिया सहायक अधीक्षक भू अभिलेख, थाना प्रभारी थाना बरासों, श्री तोमर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13-गोहद श्री जेकेएस गुर्जर नायब तहसीलदार गोहद, थाना प्रभारी थाना एण्डोरी, श्री आरएन बुधौलिया परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास, श्री सर्वेश यादव नायब तहसीलदार गोहद, थाना प्रभारी थाना गोहद चौराहा, श्री एमएस कुशवाह पशु चिकित्सक गोहद, कु सुब्रता त्रिपाठी नायब तहसीलदार गोहद, थाना प्रभारी थाना मालनपुर, श्री पीआर गोयल सहायक यंत्री पीएचई गोहद, श्रीमती नीना गौर अतिरिक्त तहसीलदार गोहद, थाना प्रभारी थाना मौ, श्री मुंशी सिंह तोमर एसडीओ शामिल है।

श्री अली ने सभी दलों को निर्देश दिए है कि यह सोर्स लेवल टीम वल्नरेबिलिटी मैपिंग का कार्य करेंगे। वल्नरेबिलिटी के कारणों में जातिगत, साम्प्रदायिक, आपराधिक प्रवृत्ति के बलशाली व्यक्तियों का स्थानीय तोर पर अस्तित्व/ बर्चस्व, आपसी वैमनस्यता गत विधानसभा निर्वाचनों में पुर्नमतदान एवं हिंसक घटनाऐ एवं 75 प्रतिशत से अधिक मतदान आदि कारण हो सकते है। यह सोर्स लेवल टीम अपने थाना सेक्टर में आने वाले मतदान केन्द्र क्षेत्र में भ्रमण करेगें एवं भ्रमण करते समय वहां के निवासियों से भेंट कर जानकारी प्राप्त करेंगे तथा समस्त मतदान केन्द्रों के संबंध में संलग्न प्रारूप में वल्नरेबिलिटी मैपिंग का कार्य पूर्ण करके संबंधित रिटर्निग आफीसर को दिनांक 10 नवम्बर 08 को आवश्यक रूप से अपना प्रतिवेदन उपलब्ध करायेगें। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अनुविभाग अटेर, भिण्ड, मेहगांव, गोहद, लहार को निर्देशित किया जाता है कि प्रत्येक सोर्स लेवल टीम की जानकारी प्राप्त करने में सहयोग के लिये अपने स्तर से राजस्व निरीक्षक, पटवारी, कोटवार, ग्राम सेवक एवं अन्य ग्राम स्तर के शासकीय कर्मचापरियों की डयूटी लगाकर सुनिश्चित करेंगे कि वे सोर्स लेवल टीम के साथ रहकर मतदान केन्द्र के क्षेत्र के संबंध में विस्तृत जानकारियां उपलब्ध करायेगें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: