गुरुवार, जुलाई 09, 2009

कलेक्टर ने ली बच्चों की क्लास, शिवम् को दिया 100 नगद पुरूस्कार

कलेक्टर ने ली बच्चों की क्लास, शिवम् को दिया 100 नगद पुरूस्कार

भिण्ड 8 जुलाई 2009

       शासकीय माध्यमिक विद्यालय पुरानी बस्ती के बच्चों की क्लास कलेक्टर श्री के.सी.जैन ने ली तथा कक्षा तीन के छात्र शिवम् द्वारा सही पहाड़े सुनाने पर एक सौ रूपये का नगद पुरूष्कार प्रदान किया। उन्होंने एक ही कक्ष में पहली से पॉचवी तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने पर प्रधानाध्यापक को डांट प्लाई।

       श्री जैन ने कहा कि शिक्षक विद्यालयों ने समय पास न करें वह बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करने का प्रयास करें । उन्होंने कहा कि विद्यालयों की कार्य प्रणाली में कसावट लाने की आवश्यकता है। श्री जैन स्वयं प्राथमिक विद्यालय की कक्षा में बैठकर बच्चों से उनकी पढाई लिखाई के विषय में चर्चा की।

       उन्होंने कक्षा तीन के छात्र को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 100 नगद पुरस्कार भी प्रदान किया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: