गुरुवार, जुलाई 09, 2009

कलेक्टर द्वारा 81 लाख 85 हजार का गवन के आरोपी 17 समिति प्रबंधक को निलंबित कर एफ.आई.आर के निर्देश

कलेक्टर द्वारा 81 लाख 85 हजार का गवन के आरोपी 17 समिति प्रबंधक को निलंबित कर एफ.आई.आर के निर्देश

भिण्ड 8 जुलाई 2009

       कलेक्टर श्री के.सी.जैन ने सहकारी साख समितियों के माध्यम से अमानत में खयानत करने वाले 17 समिति प्रबंधकों को निलंबित कर उनके खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को दिए है। इन समिति प्रबंधकों पर 81 लाख 85 हजार 628 रूपये की राशि गवन का आरोप है। इसके साथ ही कलेक्टर ने आगजनी के कारण बंद पडी बैंक अकोड़ा एवं दबोह शाखा को पुन: प्रारंभ कराने के निर्देश भी दिए है। श्री जैन ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुये स्व रामवरन तिवारी के पुत्र सतीश तिवारी को तुरंत अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने के निर्देश  भी दिए है।

       श्री जैन ने कहा कि सहकारी साख समितियों के माध्यम से समाज के कमजोर और गरीब वर्ग के व्यक्तियों के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली का संचालन किया जा रहा है। इनके माध्यम से खाद्यान्न और रासायनिक खाद्य का वितरण किया जाता है लेकिन कुछ समिति प्रबंधकों द्वारा राशि संग्रहित करने के बाद बैंक के खातों में जमा नही कराई गई है जिसके कारण सहकारी बैंक की आर्थिक स्थिति पर भी विपरीत प्रभाव पड रहा है।

       श्री जैन ने एसे सभी 17 समिति प्रबंधक श्री राकेश श्रीवास्तव जिन पर संस्था खरिका व मोतीपुरा का 5 लाख 52 हजार, किन्नोठा का एक लाख 70 हजार, टेहनगुर का 2 लाख 50 हजार, पुलावली 25 हजार 110, अमायन का 2 लाख 52 हजार 640, चुटावली का 35 हजार 500, पिपहाडी का 58 हजार 808 रूपये, समिति प्रबंधक श्रीलाल राठौर गोरमी का 14 लाख 50 हजार 972, श्री राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला समिति प्रबंधक दबोहा 1 लाख 97 हजार 198, दीनपुरा 1 लाख 61 हजार 841, श्री रामदास सिंह जाटव समिति प्रबंधक सुनारपुरा 51 हजार 51, श्री रमेश कुमार इन्दौरिया समिति प्रबंधक गाता 92 हजार 936,श्री कालूराम शर्मा समिति प्रबंधक पचेरा 1 लाख 62 हजार 126, श्री रामजीलाल शर्मा समिति प्रबंधक परा 35 हजार 767, अटेर 2 लाख 66हजार 883, श्री योगेन्द्र सिंह जादौन समिति प्रबंधक प्रतापपुरा 95 हजार 431, श्रीराम पण्डा समिति प्रबंधक खडेर 95 हजार 264, गिरगांव 81 हजार 140, चम्हेडी 80 हजार 366, अकलोनी 2 लाख 99 हजार 923, छीमका 26 हजार 188, श्री रमेश पवैया समिति प्रबधंक दुल्हागन 2 लाख 8 हजार 681, खेरिया सिंध 37 हजार 734, भारौली खुर्द एक लाख 82 हजार 745, श्री कमलेश कुमार श्रीवास्तव पर्य.लहरौली 2 लाख 95 हजार, टेहनगुर 9 लाख, ऊमरी 58 हजार, मेहगांव 3 लाख 75 हजार 900, श्री तेजसिंह शाक्य पर्य.गोहरा/ सोनी 99 हजार 149, श्री चन्द्रपाल सिंह भदौरिया समिति प्रबंधक ऊमरी एक लाख 15 हजार, पुलावली एक लाख 48 हजार, श्री दिलीप सिंह कुशवाह समिति प्रबंधक किन्नोठा 6 लाख 77 हजार, श्री अश्वनी गोतम समिति प्रबंधक खरिका 25 हजार 882, शुक्लपुरा एक लाख 39 हजार 976, नावली वृन्द्रावन 2 लाख 85 हजार 638, राजेन्द्र टाईगर समिति प्रबंधक शुक्लपुरा 35 हजार 68, भीमपुरा 65 हजार 675, रमा 70 हजार 966, श्री पुष्पेन्द्र सिंह सिकरवार समिति प्रबंधक लहचूरा 11 हजार 137, अमायन 1 लाख 43 हजार 212, टीकरी कला एक लाख 31 हजार 817 राशि बकाया होने के कारण इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: