शुक्रवार, जुलाई 10, 2009

शहरी क्षैत्र की शालाओं में मध्यान्ह भोजन हेतु पौने बारह लाख आवंटित

शहरी क्षैत्र की शालाओं में मध्यान्ह भोजन हेतु पौने बारह लाख आवंटित

भिण्ड 9 जुलाई 2009

       मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत शहरी क्षैत्र की प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के लिए राशि आवंटित कर दी गई है 135 प्राथमिक शालाओं के लिये 9 लाख 13 हजार रूपये तथा 68 माध्यमिक शालाओं को 2 लाख 62 हजार रूपये की राशि प्रदान की गई है।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड श्री छोटे सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहरी क्षैत्र में विकास खण्ड भिण्ड की 64 शालाओं को 4,12,069  मेहगांव की 7 शालाओं को 88,985, गोहद की 29 शालाओं को 20,3,833 रूपये, रोन की 6 शालाओं को 34,928 रूपये, लहार की 29 शालाओं को 1,73,863रूपये, इसीप्रकार माध्यमिक शालाओं में विकास खण्ड भिण्ड की 28 शालाओं को 75124 रूपये, मेहगांव की 5 शालाओं को 40824 रूपये, गोहद की 16 शालाओं को 65744 रूपये, रौन की 5 शालाओं को 15540 रूपये, लहार की 14 शालाओं को 64876 रूपये की राशि आवंटित की गई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: