शुक्रवार, जुलाई 10, 2009

कलेक्टर की पहल “मोर की हत्या करने वाले दाखिले हवालात”

कलेक्टर की पहल "मोर की हत्या करने वाले दाखिले हवालात"

भिण्ड 9 जुलाई 2009

       कलेक्टर श्री के.सी.जैन की पहल पर ग्राम चत्थर में राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या करने वालो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

       कलेक्टर श्री जैन को आज प्रात: 9 बजे इस आशय की सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चत्थर में दो मोर मृत अवस्था में पडे हुए है। कलेक्टर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये तहसीलदार भिण्ड तथा वन विभाग के अमले को घटना स्थल पर पहुंचकर जॉच करने के निर्देश दिए गये। तहसीलदार द्वारा जॉच के दौरान मोर की हत्या करने के लिए ग्राम के ही हुकुम पुत्र सोनेलाल बाल्मीक तथा घुट्टे बाल्मीक जिम्मेदार पाया गया। उक्त दोनो के खिलाफ थाना देहात में प्रकरण दर्ज कराया गया, पुलिस द्वारा दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृत मोर के शवों का पोस्टमार्टम कर उनका दाह संस्कार वन विभाग द्वारा किया गया। 

 

कोई टिप्पणी नहीं: