शनिवार, जुलाई 11, 2009

पर्यावरण सुधार हेतु जिला व जनपद पंचायत समितियॉ गठित

पर्यावरण सुधार हेतु जिला व जनपद पंचायत समितियॉ गठित

भिण्ड 10 जुलाई 2009

       पर्यावरण सुधार व प्रदूषण के जिला एवं जनपद स्तरीय लोक जागरण समितियों का गठन किया गया है।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी अधिकारी जिला पंचायत श्री छोटे सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय समिति, जिले के प्रभारी मंत्री अध्यक्ष, स्थानीय सांसद सदस्य, स्थानीय विधायक गण समस्त सदस्य, अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य, महापौन/अध्यक्ष, नगरपालिका सदस्य, जिला कलेक्टर सदस्य, सरपंच प्रभारी मंत्री द्वारा नामांकित दो सदस्य, पार्षद प्रभारी मंत्री द्वारा नामांकित दो सदस्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सदस्य-सचिव, निर्मल ग्रामों में से प्रतिनिधि प्रभारी मंत्री द्वारा नामांकित एक सदस्य, वन,शिक्षा, योजना एवं सांख्यिकी, खनिज, उद्योग, कृषि, उद्यानिकी, जनसम्पर्क, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,जल संसाधन, अनुसूचित जाति, एवं जनजाति, ऊर्जा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पशु चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, नगरीय प्रशासन एवं विकास, विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण सदस्य, .प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय, उपक्षेत्रीय अधिकारी सदस्य, नगर तथा ग्राम निवेश संचालनालय के स्थानीय अधिकारी सदस्य, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि प्रभारी मंत्री द्वारा नामांकित दो सदस्य, प्रेस एवं मीडिया से संबंधित प्रतिनिधि प्रभारी मंत्री द्वारा नामांकित एक सदस्य, एनजीसी,ईको क्लब के जिला मास्टर ट्रेनर्स, नोडल अधिकारी सदस्य, जन अभियान परिषद के स्थानीय प्रतिनिधि सदस्य,

       जनपद स्तरयी समिति में अध्यक्ष जनपद पंचायत अध्यक्ष, अनुविभागीय अधिकारी सिविल सदस्य, अध्यक्ष, नगरपालिका क्षेत्र में पडने वाले समस्त नगरीय निकाय सदस्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद सदस्य सचिव, सरपंच अथवा ग्राम पंचायत प्रतिनिधि प्रभारी मंत्री द्वारा नामांकित दो सदस्य, पार्षद प्रभारी मंत्री द्वारा नामांकित दो सदस्य, निर्मल ग्राम के प्रतिनिधि एक सदस्य, वन, शिक्षा, योजना एवं सांख्यिकी, खनिज, उद्योग, कृषि, उद्यानिकी, जनसम्पर्क, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, ऊर्जा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पशु चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, नगरीय प्रशासन एवं विकास, विभागों के जनपद स्तरीय प्रतिनिधि सदस्य, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी सदस्य, स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधि प्रभारी मंत्री द्वारा नामांकित दो सदस्य, प्रेस एवं मीडिया से संबंधित प्रतिनिधि प्रभारी मंत्री द्वारा नामांकित एक सदस्य, जन अभियान परिषद के ब्लॉक स्तरीय प्रतिनिधि सदस्य बनाया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: