शुक्रवार, अक्तूबर 30, 2009

अजा एवं पिछड़ा वर्ग के छात्रों को राज्य छात्रवृत्ति का वितरण , कक्षा 6 से 10 तक के 2066 छात्रों को मिले चैक

अजा एवं पिछड़ा वर्ग के छात्रों को राज्य छात्रवृत्ति का वितरण , कक्षा 6 से 10 तक के 2066  छात्रों को मिले चैक

भिण्ड 29 अक्टूबर 2009

      शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक दो एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय कन्या भिण्ड में गुरूवार को अनुसूचित जाति एवं पिछडा वर्ग के छात्रों को राज्य छात्रवृत्ति के चैक प्रदाय किये गये। शिविर में प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय क्रमांक दो, शासकीय माध्यमिक विद्यालय आर्यनगर, कुम्हरौआ, कॉटनजीन क्रमांक एक एवं दो, विक्रमपुरा, कीरतपुरा, भीमनगर, दबोहा, भटमासपुरा,महावीर गंज भिण्ड , शासकीय एमएलबी कन्या उमावि भिण्ड, कन्या क्रमांक एक एवं दो,एसएएफ भिण्ड, पुरानी बस्ती भिण्ड, जामना, फ्रीगंज, बुनियादी, आदर्श तथा मानपुरा शालाओं में अध्ययन छात्रों को छात्रवृत्ति के चैक दिये गये। छात्रवृत्ति शिविर में कक्षा 6 से 10 तक के 2066 छात्रों को अपर कलेक्टर भिण्ड छोटेसिंह की उपस्थिति में चैक प्रदाय किये गये। जिसके तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दो में 1455 और शासकीय माध्यमिक विद्यालय कन्या भिण्ड में 806 छात्रों को चैक दिये गये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: