शुक्रवार, अक्तूबर 30, 2009

सांझा चूल्हा कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम दौर में

सांझा चूल्हा कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम दौर में

भिण्ड 29 अक्टूबर 2009

      प्रदेश व्यापी अभियान के तहत 3 नवम्बर से शुरू होने वाले सांझा चूल्हा कार्यक्रम की तैयारी भिण्ड जिले में भी अंतिम दौर में जारी है। इस कार्यक्रम से ग्रामीण क्षेत्र की समेकित बाल विकास परियोजनाओं के 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को नाश्ते एवं भोजन में पोषण आहार दिया जाएगा। इसके अलावा मंगल दिवस पर आंगनबाडी केन्द्र में आने वाले 6 माह से 3 वर्ष और 3 से 6 वर्ष उम्र के बच्चें, गर्भवती एवं धात्री माताओं को पोषण आहार दिया जायेगा। सांझा चूल्हा अभियान के तहत अब दो समय नाश्ते एवं भोजन के रूप में पोषण आहार का प्रदाय होगा। इस अभियान के तहत जिला विकास एवं ग्राम स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न हो चुके। सांझा चूल्हा अभियान में प्रत्येक दिवस नाश्ते एवं लंच में अलग अलग पोस्टिक आहार उपलब्ध होगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: