शुक्रवार, अक्तूबर 30, 2009

म.प्र. स्थापना दिवस से भिण्ड जिले में सबके के लिये , स्वास्थ थीम पर केन्द्रित गतिविधियाँ शुरू होगी, आयोजन की तैयारियां जारी

म.प्र. स्थापना दिवस से भिण्ड जिले में सबके के लिये , स्वास्थ थीम पर केन्द्रित गतिविधियाँ शुरू होगी, आयोजन की तैयारियां जारी

भिण्ड 29 अक्टूबर 2009

      म.प्र. स्थापना दिवस 1 नवम्बर से भिण्ड जिले में सबके लिये स्वास्थ थीम पर केन्द्रित गतिविधियॉ शुरू की जावेगी जो भिण्ड शहर के सभी 39 वार्डो में सम्पन्न होगी। स्वास्थ महकमे द्वारा गठित किये गये स्वास्थ परीक्षण दलों द्वारा लोगों के स्वास्थ का परीक्षण किया जायेगा। म.प्र. स्थापना दिवस एवं सप्ताह के आयोजन को सफल बनाने के लिये जिला प्रशासन द्वारा आयोजन की सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा 1 नवम्बर को पुलिस परेड ग्राउण्ड भिण्ड के प्रांगण में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में नागरिकों से बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई है। इस कार्यक्रम में सभी धर्मो के धर्मगुरूओं, स्वयं सेवी संगठनों के व्यक्तियों, व्यापारियों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के व्यक्तियों सहित गणमान्य नागरिकों जनप्रतिनिधियों मीडिया प्रतिनिधियों छात्र छात्राओं, अधिकारी कर्मचारियों से भी स्थापना दिवस एवं सप्ताह में की जाने वाली सामाजिक हितो से जुडी रचनात्मक गतिविधियों में सहयोग करने की अपेक्षा की गई है।

परेड ग्राउण्ड में मनेगा स्थापना दिवस समारोह

      जिला मुख्यालय भिण्ड के पुलिस परेड ग्राउण्ड में म.प्र. स्थापना दिवस का समारोह प्रात:10 बजे से उत्सव पूर्वक मनाया जायेगा। नागरिक सहभागिता से मनाये जाने वाले इस आयोजन में ध्वजारोहण होगा। राष्ट्रगान की प्रस्तुति के बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा ततपश्चात प्रदेश के विकास का संकल्प लिया जावेगा कार्यक्रम में गरिमापूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। जिला स्तरीय आयोजन के बाद म.प्र. स्थापना सप्ताह आयोजन की गतिविधियां शुरू की जावेगी। जिसमें नागरिकों के सहयोग से जनहितेषी कार्यो को शुरू किया जावेगा।

प्रभात फेरी के नोडल अधिकारी नियुक्त

      म.प्र. स्थापना दिवस पर ग्राम पंचायत मुख्यालय में निकाली जाने वाली प्रभात फेरी के लिये नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा विकास खण्ड स्तर पर नगर पालिका एवं नगर पंचायत स्तर पर भी म.प्र.स्थापना दिवस एवं सप्ताह के आयोजन के कार्यक्रम होगें। म.प्र.सप्ताह में पानी बचाने हेतु जनसंरक्षण अभियान, स्वच्छता एवं साफ सफाई कार्य, ऊर्जा संरक्षण एवं बिजली का अपव्यय रोकने, नशा मुक्ति कार्यक्रम तथा गाजर घास उल्मूलन के कार्य जन सहयोग से किये जाएगें। छात्रावासो, विद्यालयों, शासकीय भवनों की साफ सफाई एवं पुताई भी होगी। स्थापना दिवस से ही 7 नवम्बर तक विकास कार्यो एवं उपलब्धियों पर जन सामान्य के लिये प्रदर्शनी लगेगी। प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय स्तर पर चित्र कला एवं हाईस्कूल एवं हाईसैकेण्ड्री एवं महाविद्यालय स्तर पर निबंध एवं बाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ साथ पारितोषिक वितरण किये जावेगें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: