सोमवार, नवंबर 09, 2009

लाडली रथ ने गोहद ब्लॉक के 25 ग्रामों में लोगों को बनाया जागरूक

लाडली रथ ने गोहद ब्लॉक के 25 ग्रामों में लोगों को बनाया जागरूक

हमें खेद है मुरैना मध्‍यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्‍लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्‍पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्‍य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्‍बन्‍ध में हम अलग से स्‍पष्‍टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक  

भिण्ड 7 नवम्बर 2009

      मलि एव बाल विकास विभाग की लाडली लक्ष्मी योजना सहित विभाग की विभिन्न योजना के प्रचार प्रसार के लिये 3 दिसम्बर तक चलने वाले मासिक अभियान के तहत लाडली रथ के माध्यम से गोहद ब्लॉक के 25 ग्रामों के लोगों को जागरूक बनाया जाकर कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि भिण्ड जिले के मामलनपुर से 4 नवम्बर को शुरू हुये इस अभियान के तहत प्रत्येक दिन पॉच ग्रामों लाडली रथ का भ्रमण किया जाकर ग्रामीणजनों को योजनाओं की जानकारी से लाभान्वित किया जा रहा है। जिसके तहत 4 नवम्बर को मालनपुर तिलोरी के अलावा सिंगवारी,हरीराम का पुरा, गुरीखा, लटकनपुर में प्रचार रथ द्वारा भ्रमण किया गया। 5 को ग्राम चकतुकेडा, तुकेडा, चक सर्वा, मोतीसिंह का पुरा और सवौ तथा 6 को ग्राम नावली, छीमका, खनेता, खरेटा और अलोरी, तथा 7 को ग्राम एन्डारी, ऐनों, लोधे की पाली, कनीपुरा, तहरा के ग्रामीणजनों को लाडली लक्ष्मी सहित महिला बाल विकास की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: