सोमवार, नवंबर 30, 2009

एसडीएम द्वारा 3 परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण, 14 नकलची पकडे गये

एसडीएम द्वारा 3 परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण, 14 नकलची पकडे गये

नकल प्रकरण बोर्ड को प्रेषित, केन्द्राध्यक्षों को नकल रोकने दी गई चेतावनी

भिण्ड 29 नवम्बर 2009

      एसडीएम भिण्ड द्वारा रविवार 29 नवम्बर को भिण्ड शहर में महर्षि पंतजलि संस्कृत संस्थान भोपाल द्वारा आयोजित परीक्षा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में 3 विभिन्न केन्द्रों पर 14 छात्रों को नकल सामग्री का प्रयोग करते पाए जाने पर नकल प्रकरण तैयार किया गया। तैयार किए गए नकल प्रकरण बोर्ड को प्रेषित किए जाएगे। एसडीएम द्वारा परीक्षा केन्द्र अध्यक्षों को नकल रोकने के लिए कडी चेतावनी दी गई और चेतावनी का उल्लघंन की दशा में दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

एसडीएम डीआर कुर्रे ने बताया कि रविवार को उनके एवं गठित किए गये दल द्वारा शहर में बनाए गये परीक्षा केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण में जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर 4, अग्रवाल हाईस्कल एवं गुरूनानक कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिण्ड पर 5-5 सहित कुल 14 नकलची छात्रों को नकल सामग्री सहित पकडा गया। संबंधित नकलची छात्रों के प्रकरण तैयार कराए जाकर बोर्ड को प्रेषित किए गये। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र अध्यक्षों को परीक्षा में नकल रोकने के लिये परीक्षा शुरू होने के पूर्व ही प्रवेश द्वार पर छात्र एवं छात्राओं की तलाशी लेने के निर्देश दिए गये है इस हेतु पुरूष एवं महिला शिक्षकों को तैनात करने के निर्देश दिए गये है। परीक्षा में नकल रोकने के लिए उडन दस्ते द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया जाएगा। और जिन केन्द्रों पर नकलची छात्र पकडे जाएगे उन केन्द्रों के केन्द्राध्यक्षों पर भी कडी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: