सोमवार, नवंबर 30, 2009

मतपत्रों की छपाई एवं मतपेटियों की तैयारी हेतु अधिकारी नियुक्त

मतपत्रों की छपाई एवं मतपेटियों की तैयारी हेतु अधिकारी नियुक्त

भिण्ड 29 नवम्बर 2009

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने नगर पालिका आम निर्वाचन के मतपत्रों के छपाई एवं मतपेटियों की तैयारी के लिये जिला कोषालय अधिकारी वायएस भदौरिया एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास उपासना राय को दायित्व सौपा है। उनके सहायक के रूप में सुनील श्रीवास्तव, आरपी ओझा तथा भिण्ड जिले के समस्त तहसीलदार नियुक्त किए गये है। नियुक्त किए गये सभी अधिकारी निर्वाचन कार्यालय से पर्याप्त संख्या में मतपेटियां प्राप्त करेगें। मतदान दलों को समस्त निर्वाचन सामग्री का वितरण करेगें। मतपेटियों का संधारण तथा नगर पालिका नगर पंचायत वार मतपेटियों को रिटर्निग अधिकारियों को उपलब्ध कराएगें। मतपत्र मुद्रण के लिए नगर पालिका एवं नगर पंचायत से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची संबंधित रिटर्निग अधिकारी से प्राप्त कर उन्हें क्षेत्र वार छपाई कराने का कार्य करेगें मतदान दलों संबंधित रिटर्निग अधिकारियों के माध्यम से वितरित करेगें। इसीप्रकार पीठासीन अधिकारियों की डायरी रिटर्निग अधिकारियों के माध्यम से वितरित करेगें तथा मतदान के बाद मतपेटी मतपत्र लेखा,पीठासीन अधिकारी की डायरी प्राप्त करने हेतु काउन्टर की तैयारी करेगें और मतपत्र लेखा सुरक्षित रखने तथा मतगणना के समय वितरण कार्यो का दायित्व निभाएगें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: