सोमवार, नवंबर 02, 2009

उत्साह एवं उमंग से म.प्र. स्थापना दिवस की 53 वीं वर्षगांठ मनी

उत्साह एवं उमंग से म.प्र. स्थापना दिवस की 53 वीं वर्षगांठ मनी

भिण्ड 1 नवम्बर 2009

      1नवम्बर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की 53 वीं बर्षगांठ भिण्ड जिले में उत्साह एवं उमंग के साथ गरिमामय ढंग से मनाई गई। जिला पंचायत अध्यक्ष संजीव सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में पुलिस परेड ग्राउण्ड भिण्ड में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई। 

कार्यक्रम में राष्ट्रगान जनगणमन अधिनायक जय………की प्रस्तुती की गई तदुपरांत प्रदेश के मुख्यमंत्री शिविराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया गया तथा प्रदेश के विकास एवं सम्बद्वि की संकल्प ली गई। इस अवसर पर, कलेक्टर सुहेल अली, पुलिस अधीक्षक चंचल शेखर, कमाडेण्ट 17वीं बटालियन केसी जैन, मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम के अध्यक्ष कोकसिंह, भाजपा अध्यक्ष अवधेश सिंह, बाल कल्याण समिति भिण्ड अध्यक्ष एवं म.प्र. पिछडा वर्ग आयोग के सदस्य डा गुलाब सिंह जिले के गणमान्य नागरिक एवं अतिथिगण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद सैनिकों के परिजन जनप्रतिनधि, मीडिया प्रतिनिधि, जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी, भिण्ड शहर के विभिन्न संस्थाओं के छात्र छात्राए सहित बडी संख्या में आम नगारिक उपस्थित थे।

स्थापना दिवस से विकास में सबकी भागीदारी जोडने की पहल शुरू

      म.प्र. स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि संजीव सिंह कुशवाह ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करते हुये उपस्थित नागरिकों का स्थापना दिवस की वर्षगांठ पर अभिनन्दन करते हुये बधाई दी। उन्होंने कहा कि विकास में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने की पहल हेतु "आइये अपना मध्यप्रदेश बनाये"अभियान शुरू किया गया है। समृद्व और विकसित राज्य बनाने के प्रत्येक नागरिकों की महती भूमिका है। इस हेतु सभी लोगों को  सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने नागरिको से की गई अपील में जल संरक्षण के साथ साथ बिजली बचाने, आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखने, नदियों और सरोवरों को स्वच्छ रखने के आर्दर्शों का पालन करने का आव्हान किया। इसी तरह बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देने तथा बेटी का बिना भेदभाव के पालन करने पर जोर दिया।

 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने बाधा संमा

      मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर भिण्ड शहर की शैक्षणिक संस्थाओं की किशोर छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति करतल ध्वनि से सराहायी गई। प्रस्तुती से जिला स्तरीय कार्यक्रम में रंगारंग समा बंधा। बिहारी बाल मंदिर उमावि की छात्राओं ने "सर पर हिमायल का छत्र है चरणों में नदिया एकत्र है" की प्रस्तुती दी। राजेन्द्र कान्वेन्ट उमावि द्वारा प्यारा हमको प्यारा है मध्यप्रदेश हमारा, प्रस्तुत किया गया। शा.एमएलबी कन्या उमावि द्वारा "बेटी के जन्म लेने पर खुशियां प्रदर्शित करने वाली प्रस्तुती" बिटिया ने जन्म लिया हमारे अंगना की प्रस्तुती दी गई जबकि सिटी सेन्टर उमावि बालिका द्वारा भिण्ड जिले में नवरात्रि के मौके पर गाये जाने वाले लोकगीत की प्रस्तुती दी गई। वन सेवक सलीम आलम खान द्वारा देशभक्ति की प्रस्तुत की गई।

 

उत्कृष्ट कर्मचारी पुरूष्कृत

      प्रदेश स्थापना दिवस की 53 वीं वर्षगांठ के अवसर पर कलेक्ट्रेट शिक्षा, कषि, पशु चिकित्सा, मुख्य चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला पंचायत में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गये। जबकि पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा निशक्तजन विवाह योजना के तहत विकलांग दम्पति परवीन बेगम और मुश्ताक खान को  25 हजार की पुरूस्कार राशि और प्रसस्ति पत्र दिया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: