सोमवार, नवंबर 02, 2009

सात दिवसीय विकास प्रदर्शनी लौकार्पित , प्रदेश विकास की गाथाओं को सैकडों लोगों ने निहारा

सात दिवसीय विकास प्रदर्शनी लौकार्पित , प्रदेश विकास की गाथाओं को सैकडों लोगों ने निहारा

भिण्ड 1 नवम्बर 2009

      मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभागार भिण्ड में आयोजित सात दिवसीय विकासीय प्रदर्शनी जिला पंचायत अध्यक्ष संजीव सिंह कशवाह द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर लोकार्पित की गई। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर किया गया। उप संचालक जनसम्पर्क विभाग भिण्ड द्वारा अतिथिजनों को विकास प्रदर्शनी के संबंध में जानकारी दी गई। जनसम्पर्क विभाग की अगुवाई में दस से अधिक विभागो द्वारा जन कल्याणकारी कार्यक्रम और हितग्राही मूलक योजना तथा सफलता की कहानी की छायाचित्र लगाये गये। प्रदेश एवं जिले की गाथा को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी की सैकडों लोगों ने निहारा। इस अवसर पर कलेक्टर सुहेल अली पुलिस अधीक्षक चंचल शेखर एडीएम छोटेसिंह सहित जिला पंचायत सदस्य उमा भदौरिया गणमान्य अतिथिगण, मीडिया प्रतिनिधि सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: