सोमवार, मार्च 22, 2010

दबोह एवं आलमपुर सूचना शिविर से लाभान्वित हुये ग्रामीणजन

दबोह एवं आलमपुर सूचना शिविर से लाभान्वित हुये ग्रामीणजन

विकलांग राजू ने लोगों को लाभान्वित कराने का लिया संकल्प

भिण्ड 20 मार्च 2010

       लहार विकास खण्ड के नगर पंचायत क्षेत्र दबोह एवं आलमपुर में शनिवार को जिला जनसम्पर्क कार्यालय भिण्ड  द्वारा आयोजित सूचना शिविर सह प्रदर्शनी आयोजन से अनेक व्यक्तियों को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित किये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों और विभागीय योजनाओं को जानने का अवसर मिला। दबोह के वार्ड नम्बर 15 में निवासरत विकलांग राजू विश्वकर्मा सहित बीएससी प्रथम वर्ष में अध्ययनरत राजू और उसके मित्र श्यामसुन्दर सहित सैकडों ग्रामीणजनों ने कल्याणकारी योजनाओं को समझकर स्वयं के साथ साथ अन्य लोगों को लाभान्वित कराने का संकल्प लिया। लोगों ने उपलब्ध कराये गये प्रचार साहित्य एवं आगे आए लाभ उठाऐ पुस्तिका प्राप्त कर कहा कि इस पुस्तक एवं प्रचार सामग्री से उन्हें आम लोगों के लिए संचालित हो रही योजनाओं को बेहतर ढंग से समझने का अवसर मिलेगा। जिससे वे भी योजनाओं का लाभ  ले सकेगें। और अन्य लोगों को लाभ दिलाने के लिए रचनात्मक पहल भी कर सकेगें। इस अवसर पर डा राधेश्याम दिवोलिया,मलखान सिंह कौरव, सहित मीडिया प्रतिनिधि गणमान्य नागरिक और बडी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

       दबोह के झण्डा चौक और आलमपुर के बिजय मंच प्रांगण में आयोजित सूचना सह विकास प्रदर्शनी में मध्यप्रदेश सरकार के समाज को जोडने के लिए शुरू किये गये आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश अभियान के सात संकल्पों के साथ साथ प्रदेश में महिलाओं को आत्म निर्भर एवं सक्षम बनाने के लिए शुरू किये गये विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई। इसी तरह प्रदेश में भ्रूण लिंग परीक्षण पर लगाये गये प्रतिबंध तथा घरेलू हिंसा की रोकथाम के लिए लागू की गई ऊषाकिरण योजना की जानकारी दी गई। जिसके अलावा महिलाओं को ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण से मिले महिला नेतृत्व की जानकारी दी गई। प्रदर्शनी एवं सूचना शिविर  के जरिए मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के तहत मजदूर महिलाओं को मिलने वाली प्रसूति अवकास और आर्थिक मदद शिक्षा के लिए अपने गांव से दूसरे गांव जाने वाली कक्षा 6 और 9 वीं की छात्राओं को मिलने वाली नि:शुल्क सायकिल, गणवेश और पाठयपुस्तकों गांव की बेटी योजना के तहत प्रतिभाशाली ग्रामीण छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए मिलने वाली छात्र वृति आदिवासी सशक्तिकरण योजना, 50 हजार रूपये लागत वाली परियोजनाओं के लिए 4 प्रतिशत व्याज पर मिलने वाली ऋण सुविधा, महिला बटालियन की स्थापना, प्रदेश के 9 जिले भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर, रतलाम, रीवा और सतना में शुरू हुये महिला थानो मात्र शिशु रक्षा कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, बीपीएल परिवारों के लिए शहरी क्षेत्र में शुरू की गई हाथ ठैला रिक्शा योजना, आंगनबाडी केन्द्रों में प्रति सप्ताह मंगलवार को मनाए जाने वाले मंगल दिवस के तहत गोद भराई अन्न प्रासन, जन्म दिवस और किशोरी दिवस के अलावा पिछडे वर्गो, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिए शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और योजनाओं से जुडे प्रचार साहित्य भी वितरण किये गये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: