शनिवार, जुलाई 24, 2010

इंदिरा आवास हेतु 15.75 लाख की स्वीकृति जारी

इंदिरा आवास हेतु 15.75 लाख की स्वीकृति जारी

गोहद के 70 हितग्राही हुये लाभान्वित

भिण्ड 23 जुलाई 2010

       जिला पंचायत भिण्ड द्वारा जनपद पंचायत गोहद के70 हितग्राहियों के बैंक खाते में इदिरा आवास योजना की प्रथम किश्त के रूप में 15 लाख 75 हजार की राशि जमा कराई गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी भिण्ड ने बताया कि लाभान्वित प्रत्येक  हितग्राहियों में सुखवासी,सरीद खॉ,नारायण स्वरूप, शेरीशाह, मुकेश, श्रीमती मीराबाई बेवा, अशर्फी लाल, बसारत खां, रामेश्वर, जसवंत सिंह, हाकिम, होशियार, रामेश्वर, शहजाद खा, ओमकार, मुस्ताक खां, सुरेश, शैतान स्या, शहजाद खॉ, मुकेश, छविराम, मानसिंह, भीमसेन, आजाद खॉ,चतुरीलाल, श्रीमती महायादेवी बेवी, सुलेमान, बदन सिंह, सलीम खॉ, बहादुर, फुलजारी, लज्जाराम, बेताल सिंह, बकील सिंह, करन सिंह, माखनसिंह, भाई सिंह, तहसील खॉ, रामजीलाल, केशव सिंह, सोनेराम, माताप्रसाद, रामबरन, लाखनसिंह, मकुन्दी, मुकेश, सुघरसिंह, जगदीश आशाराम, मुन्नालाल, बालमुकुन्द, फोदन, सरनाम सिंह, दीनमोहम्मद, अहिवर, श्रीमती गबुलाबाई, नारायण सिंह,बारेलाल, बृजमोहन, हीरासिंह, महफल खॉ, रमेश, सफीब खॉ, नारायण सिंह, रामसेवक, भगवती प्रसाद, मोहरसिंह, राकेश सिंह, राजू, भागीरथ को प्रथम किश्त के रूप में 22 हजार 500 रूपये राशि स्वीकृत की गई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: