शनिवार, जुलाई 24, 2010

फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष अभियान 25 से

फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष अभियान 25 से

एक जनवरी को 18 वर्ष हो चुके आवेदक  फार्म 6 में नाम जुडा सकते है

भिण्ड 23 जुलाई 2010

       जिला निर्वाचन अधिकारी जिला भिण्ड ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला भिण्ड की सभी 1129 मतदान केन्द्रों पर निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन 20 जुलाई को किया गया है। इस संबंध में 25 जुलाई से 1 अगस्त तक फोटो निर्वाचक नामावली हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अधिकृत बूथ लेबिल एजेन्ट बीएलओं के साथ बैठेगें।

       जिले के जनप्रतिनिधियों एवं मतदाताओं से अपील है कि जिले के ऐसे नागरिकों जिसकी एक जनवरी 10 को 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र है वे अपने नियत मतदान केन्द्र पर फार्म 6 में नाम जोडने के लिए आवेदन कर सकते है। फार्म 6 में इस बार मतदाता का फोटो भी चस्पा किया जायेगा। मृत अथवा अन्यत्र स्थानांतरित निर्वाचकों को जो उस मतदान केन्द्र या क्षेत्र के सामान्य निवासी नही है, की जानकारी फार्म 7 में की जा सकेगी। दावे एवं आपत्तियॉ 4 अगस्त तक प्राप्त की जाएगी।

       आवेदक को निर्धारित आवेदन पत्र नि:शुल्क दिए जाएगें नागरिकों से विशेष अभियान के फोटो निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग करने की अपेक्षा की गई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: