शनिवार, जुलाई 24, 2010

डीईओ द्वारा शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण , विलंम्ब से उपस्थित शिक्षकों को नोटिस

डीईओ द्वारा शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण , विलंम्ब से उपस्थित शिक्षकों को नोटिस

छात्र उपस्थिति बढाने के निर्देश

भिण्ड 22 जुलाई 2010

       जिला शिक्षा अधिकारी डा नीखरा ने गुरूवार को भिण्ड विकास खण्ड की मानपुरा बाराकला, अकोडा तथा ऊमरी में संचालित प्राथमिक एवं माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक  शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया उन्होंने शिक्षकों के विलंब से उपस्थित होने पर कारण बताओं नोटिस जारी कर कक्षा 9 वी एवं 10 वीं में छात्रों की उपस्थिति बढाने के निर्देश दिये। उन्होंने निरीक्षण में मध्यान्ह भोजन, पाठयपुस्तकों के वितरण, शालाओं का नियमित संचालन, के साथ साथ शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं की शालाओं में उपस्थिति की जानकारी भी ली।

       डा नीखरा ने प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला मानपुरा, प्राथमिक एवं माध्यमिक तथा हाईस्कूल बाराकला, शासकीय कन्या एवं बालक प्राथमिक विद्यालय तथा शासकीय कन्या एवं बालक विद्यालय तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकोडा और ऊमरी के निरीक्षण में कक्षा वार छात्रों की उपस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने शाला में दर्ज छात्र संख्या के मान से छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। जबकि हाईस्कूल बाराकला में श्रीमती सरिता पाण्डेय संविदा शिक्षक वर्ग-2, वीरेन्द्र सिंह कुशवाह अध्यापक, चन्द्रभान सिंह संविदा शिक्षक वर्ग 2 के विलंब से उपस्थित होने पर कारण बताओं नोटिस जारी किये गये। डा नीखरा ने शासकीय विद्यालय अकोडा में शैक्षणिक गतिविधियाँ संतोषजनक पाई इसीतरह अकोडा में शिक्षकों की कमी की पूर्ति हेतु उनके स्तर से आवश्यक कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: