बुधवार, जुलाई 21, 2010

अगस्त में बटेगा 31170 क्विंटल खाद्यान्न पुर्नवंटन जारी

अगस्त में बटेगा 31170 क्विंटल खाद्यान्न पुर्नवंटन जारी

भिण्ड 20 जुलाई 2010

       जिले में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों से राशन कार्ड धारी उपभोक्ताओं को माह अगस्त में रियायती दरों से 31170 क्विंटल खाद्यान्न बांटा जाएगा। जिसमें एपीएल परिवारों को 11670, बीपीएल परिवारों को 12640 तथा अन्त्योंदय अन्न योजना के परिवारों को 6860 क्विंटल गेहूं बांटा जाएगा। माह में 1590 क्विंटल शक्कर वितरित होगी तथा 1236 केएल मिट्टी का तेल भी वितरित होगा। प्राप्त आवंटन को तहसीलवार पुर्न आवंटित किया गया है।

जिला आपूर्ति अधिकारी भिण्ड ने बताया कि बीपीएल कार्ड धारियों को माह में 20 किलों गेहूं एवं 5 लीटर कैरोसिन तथा अन्त्योदय कार्ड धारी को 35 किलो गेहूं एवं 5 लीटर कैरोसिन तथा सामान्य कार्ड धारी परिवार को साढे पॉच किलो गेहूं एवं 4 लीटर कैरोसिन दिया जाएगा। बीपीएल परिवार को गेहूं 3 रूपये किलो अन्त्योदय परिवार को 2 रूपये किलो गेहूं और एपीएल परिवार को 7 रूपये किलो की दर से प्राप्त होगा। प्रति राशन कार्ड 13.50 पैसे किलो की दर से 2 किलो शक्कर मिलेगी। जबकि कैरोसिन 12.65 पैसे से लेकर 13.20 पैसे प्रति लीटर की दर से वितरित होगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: