बुधवार, जुलाई 21, 2010

दो माह के समयवद्व कार्यक्रम में होगी चरण वार गतिविधियॉ दावे एवं आपत्ति देने की कार्यवाही हुई शुरू

दो माह के समयवद्व कार्यक्रम में होगी चरण वार  गतिविधियॉ दावे एवं आपत्ति देने की कार्यवाही हुई शुरू

भिण्ड 20 जुलाई 2010

       मंगलवार को भिण्ड जिले में भी फोटो निर्वाचक नामावली प्रारूप प्रकाशित हुआ। 20 जुलाई से शुरू हुए संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत सितम्बर माह के दो माह तक संचालित होने वाली विभिन्न गतिविधियों के जरिए चरणवद्व ढंग से दावे आपत्ति प्राप्त करने, नियत स्थानों पर 25 जुलाई से एक अगस्त तक विशेष शिविर आयोजित किए जाएगें। इस अभियान में फोटो ग्राफी से शेष रहे एवं नवीन मतदाताओं की फोटोग्राफी की कार्यवाही भी 20 जुलाई से शुरू हुई जो सात अगस्त तक जारी रहेगी।

       फोटो निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुर्नरीक्षण के संबंध में प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निराकरण 16 अगस्त तक होगा। अगस्त 17 से सितम्बर 10 तक 24 दिवस प्राप्त दावे एवं आपत्तियों के आधार पर नाम जोडने, निरस्त करने तथा संशोधन किए जाने की कार्यवाही होगी। साथ ही फोटो ग्राफ्स को डाटा में संम्मिलित करने के उपरोक्त पूरक सूचियों के मुद्रण की कार्यवाही होगी। 15 सितम्बर को फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन होगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: