गुरुवार, जुलाई 22, 2010

81 सरपंचों को धारा 40 और 132 को धारा 92 का नोटिस मनरेगा में धीमी प्रगति पर हुई कार्यवाही

81 सरपंचों को धारा 40 और 132 को धारा 92 का नोटिस मनरेगा में धीमी प्रगति पर हुई कार्यवाही

भिण्ड 21 जुलाई 2010

       महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्यो में धीमी प्रगति पाई जाने पर भिण्ड जिले के 81 ग्राम पंचायतों के सरपंचों को म.प्र. पंचायती राज अधिनियम धारा 40 के तहत पद से हटाने तथा 132 ग्राम पंचायतों के सचिवों को 92 के तहत पद से हटाने का नोटिस जारी किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड अर्जुन सिंह डावर ने बताया कि सरपंच एवं सचिवों को संबंधित क्षेत्र के एसडीओ राजस्व द्वारा नोटिस भेजे जा रहे है। भिण्ड जिले के 81 ग्राम पंचायतों के सरपंचों द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में धीमी प्रगति पाई गई है उनमें  ग्राम पंचायत बगुलरी, भुजपुरा, बिछोली, चौम्हों, धरई, दुल्हागन, गजना, गोअरखुर्द, गोहदूपुरा, जारी, जवासा, कनेरा, खडीत, किसूपुरा, महापुर, मनेपुरा, मसूरी, मूरतपुरा, नायब, पाली, पावई, पीपरी,रमा, सकराया, उदोतगढ, अकाहा, अतरसूमा, बबेडी, भटमासपुरा, बिजपुरी, चंदूपुरा, चरथर, दवोहा, डूंगरपुरा, हार की जमेह, जामना, जामपुरा, कनावर, खादर गउ घाट, कीरतपुरा, मडनई, मानपुरा, मोतीपुरा 1, पेवली, रछेडी, समन्ना, सिकाहाटा, टेहनगुर, ऊमरी, विरधनपुरा, ऐचाया, बडागर, बकनासा, चंदोखर, फतेहपुर, खेरिया जलू, सिरसौदा, टेटोन, उझावल, चिरौली, मार पुरा, ररूआ नम्बर 2, रहावली उवारी, रूरई, अशोखर, बडेरा, बरहद, धौरका, डोंडरी, घिलौआ, कनाथर, मेघपुरा, पडकौली, पर्रावन, रवियापुरा, सेमरा, सैथरी सोनी, सिलौली , चाचीपुरा, लारौल तथा विरखडी शामिल है।

       इसी तरह म.प्र. पंचायत अधिनियम की धारा 92 के तहत एमआईएस की प्रगति न्यून होने से सचिवों को पद से हटाने का नोटिस जारी किया गया है। जिनमें आकोन, अहरोली, काली, बडापुरा, बलारपुरा, विंडवा, विरंगवा, चौकी, घिनोची, गोपालपुरा, जमसारा, जोरी कोतवाल, क्यारीपुरा, मुडियाखेरा, नखलोली, परा, पिथनपुरा, प्रतापपुरा, पुर, रेपुरा, सौरा, सोई, सुरपुरा, स्यावली, बझांई, बाराकला, बाराखुर्द, भदाखुर, भोनपुरा, विण्डवा, दीनपुरा, ढोंचरा, द्वार, गुसींग, जखमोली, कचोंगरा, खरिका, कोट, लहरोली, नयागांव, नेहरा, पाडरी, परसोना, रमपुरा, सगरा, सांकरी 1, सराया, सरसई, आलोरी, अधियारी कला, अधियारी खुर्द, असोहना, अतरसोहा, बडेरा गोहद, बडेरा मौ, बनीपुरा, बारा, बरोली, बरोना, भोनपुरा, बिरखडी, चम्हेडी, चन्देहरा, छरेटा (ऐनो),छेकुरी, छरेटा करवास, छीमका, डिरमन, घमूरी, गुहीसर, गुरियाची, जमदारा, कठंवा गुर्जर, खडेर, खनेता, किटी, मदनपुरा, मघन, मघोरा, निवरोल, नोनेरा, पिपहाडी, पिपरसोना, रसनोल, रतवा, रायतपुरा, राय की पाली, शेरपुर, तुकेडा, बरेही, बिजपुरा, चिरूली, गांगेपुरा, गिरवासा, जेतपुरा (असवार), जलालपुरा, जम्हुआ, लपवाहा, लिलवारी, महुआ, रमपुरा, साहपुरा नम्बर दो, सुन्दरपुरा, टोला, आरोली, चपरा, धनोली, डिडोना, जिंगरखी, हरीक्षा, लावन, पचेरा गोरमी, परोसा, सायना, सायपुरा, सिलोली, गोरमी, सींगपुरा, सिरसी, सुनारपुरा, टीकरी (परोसा), बसंतपुरा इम्लाहा, इदुर्खी, लोहचरा, मेहदवा, मूरतपुरा, नदना, नौधा, रायपुरा, रौन और विश्वारी शामिल है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: