मंगलवार, फ़रवरी 28, 2017

जनसुनवाई में मिली दो दिव्यांगो को प्रदान किए उपकरण

जनसुनवाई में मिली दो दिव्यांगो को प्रदान किए उपकरण

220 नागरिको के आवेदनों पर कार्यवाही
भिण्ड | 28-फरवरी-2017
 कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी के निर्देशन में शासन के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनसुनवाई का आयोजन आज कलेक्टर कार्यालय के भू-अभिलेख कक्ष पर किया गया। जिसमें दो दिव्यांगो को उपकरण प्रदान की गई साथ ही 220 आवेदनों पर कार्यवाही सुनिश्चित की गई।
    अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई जनसुनवाई के दौरान नागरिको के सभी आवेदन विभिन्न विभागो के अधिकारियों को कार्यवाही के लिए प्रेषित किए गए। साथ ही दिव्यांग श्री अमन शर्मा पुत्र संजीव शर्मा निवासी वार्ड क्र37 अटेर रोड भिण्ड एवं श्री राजकुमार पुत्र सीताराम सिंह निवासी किन्नोठा ग्राम पंचायत कनावर जनपद भिण्ड द्वारा प्रस्तुत की गई व्हीलचेयर एवं ट्राईसाइकिल की मांग पर तत्काल सुनवाई की जाकर उन्हें संबंधित उपकरण प्रदान किए गए।
    इस जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर डॉ. अनुज रोहतगी, आपूर्ति अधिकारी श्री सीआर कौशल, परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री आईएस नेगी, सहायक यंत्री विद्युत वितरण कंपनी श्री डीआर साहू एवं विभिन्न विभागो के जिला, अनुभाग, तहसील, विकास खण्ड और नगरीय निकाय के अधिकारी और जनसुनवाई में आए नागरिक उपस्थित थे।
    अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह ने जनसुनवाई के दौरान बीपीएल सूची में नाम जुडवाने, राशनकार्ड, बीमारी से पीडित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार हैण्डपंपो का संधारण, छात्रवृत्ति, शिष्यवृत्ति, अविवादित नामांतरण,बटवारा, सीमांकन, पेंशन, सडक दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, भूमि पर कब्जा, महिला/पुरूष के लडाई-झगडे-मारपीट, श्रमिक कार्ड, आदि के आवेदनो पर गंभीरता पूर्वक कार्यवाही सुनिश्चित की गई

कोई टिप्पणी नहीं: