विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के अन्तर्गत उप खण्ड मजिस्ट्रेट अनुभाग भिण्ड श्री सिकरवार द्वारा विधानसभा क्षेत्र मेहगांव एवं गोहद का निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु मतदान दलो के ठहने हेतु पवैया धर्मशाला लश्कर रोड भिण्ड, व्यापार मण्डल धर्मशाला इटावा रोड भिण्ड, अग्रवाल धर्मशाला हाउसिंग कॉलौनी भिण्ड, धनवंतरी बाई धर्मशाला बतासा बाजार भिण्ड, परशुराम धर्मशाला माधौगंज हाट भिण्ड, संतोषी माता मंदिर धर्मशाला अटेर रोड भिण्ड एवं स्वर्णकार समाज धर्मशाला गढैया भिण्ड को 1 नवम्बर से 5 नवम्बर 2020 तक अधिग्रहण की जाती है।
गुरुवार, अक्टूबर 29, 2020
मतदान दलो के ठहरने हेतु 1 से 5 नवम्बर तक सभी धर्मशालायें अधिग्रहीत कर कब्जे में ली गईं , अब 30 अक्टूबर तक जमा हो सकेंगे आवेदन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें