नगर पालिका भिण्ड में चार कोणीय मुकाबला 14 दिसम्बर को होगा मतदान
8 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए
भिण्ड 30 नवम्बर 2009
नगर पालिका भिण्ड में अध्यक्ष पद हेतु सोमबार को 8 अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लिए गये। इस नगर पालिका में चार अभ्यर्थियों के मध्य द्वितीय चरण में 14 दिसम्बर को मतदान होगा। अध्यक्ष पद हेतु इण्डियन नेशनल कॉग्रेस की पिंकी (पुष्पलता), बहुजन समाज पार्टी की मुन्नीदेवी जाटव तथा भारतीय जनता पार्टी की सावित्री शंभूदयाल शाक्य और समाजवादी पार्टी की ढकेली डा आर.डी.परिहार के मध्य चुनाव होगा। सोमबार को प्रात:10.30 से दोपहर 3 बजे तक नगर पालिका भिण्ड के अध्यक्ष पदों के 8 अभ्यर्थियो द्वारा नाम वापस लिए गए तत्पश्चात शेष रहे चार अभ्यर्थियों को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित करने की कार्यवाही की गई। इण्डियन नेशनल कांग्रेस की पिंकी (पुष्पलता) को हाथ, बहुजन समाज पार्टी की मुन्नीदेवी जाटव को हाथी, भारतीय जनता पार्टी की सावित्री शंभूदयाल शाक्य को कमल तथा समाजवादी पार्टी की ढकेली डा आर.डी.परिहार को साइकिल चिन्ह दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें