मंगलवार, दिसंबर 01, 2009

नगर पंचायत आलमपुर में 15 मत केन्द्र स्थापित, जोनल अधिकारी एवं चिकित्सक नियुक्त

नगर पंचायत आलमपुर में 15 मत केन्द्र स्थापित, जोनल अधिकारी एवं चिकित्सक नियुक्त

भिण्ड 30 नवम्बर 2009

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने बताया कि  नगर पालिका के आम निर्वाचन को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये नगर पंचायत आलमपुर में 15 मतदान केन्द्रो पर मतदान होगा।

मतदान प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिये एक जोनल अधिकारी भी नियुक्त किए गए।  जोनल अधिकारी के साथ एक चिकित्सक रहेगें। नगर पंचायत आलमपुर में स्थापित मत केन्द्रो के तहत मतदान केन्द्र क्रमांक एक शासकीय महा.वि.आलमपुर, क्र 2 मण्डी कार्यालय, क्र 3 कन्या हाईस्कूल, क्र 4 मण्डी कार्यालय आलमपुर पश्चिमी भाग, क्र 5 पुराना नगर पंचायत भवन, क्र 6 कन्या माध्यमिक विद्यालय, क्र 7 नवीन भवन नगर पंचायत भवन, क्र 8 शासकीय माध्यमिक विद्यालय, क्र 9 उप तहसील भवन, क्र 10 शा.बालक प्राथमिक विद्यालय, क्र 11 पुराना नगर पंचायत भवन, क्र 12 शासकीय प्राथमिक विद्यालय पश्चिमी भाग, क्र 13 शा.प्रा.वि.खिरिया, क्र 14 म.प्र. विद्युत भवन, मतदान केन्द्र क्र15 शा.प्रा.वि.रजरापुरा में बनाया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: