विश्व विकलांग दिवस पर नि:शक्तजनों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
जिले भर के नि:शक्तजन भाग लेगें विभिन्न आयु वर्ग में होगी खेलकूद प्रतियोगिता
भिण्ड 30 नवम्बर 2009
विश्व विकलांग दिवस पर 3 दिसम्बर को भिण्ड जिले में भी निशक्त जनों की जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित होगी। आयुक्त सामाजिक न्याय भोपाल के निर्देशानुसार एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता जिला मुख्यालय भिण्ड के डाइट परिसर स्थित प्रांगण में प्रात: 11 बजे से शुरू होगी। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले भर के निशक्तजन विभिन्न खेल विधाओं में भाग लेगें। विभाग के उप संचालक एस.बी. कबीर पंथी ने बताया कि नि:शक्तजन खेलकूद प्रतियोगिता में 6 से 10 और 11 से 18 वर्ष आयु समूह के श्रवण बाधित एवं मानसिक मंदता विकलांग 100 मीटर दौड़ में भाग लेगें।
अस्थिबाधितों के लिए 6 से 12 वर्ष और 13 वर्ष से अधिक उम्र के नि:शक्तों के लिए 100 मीटर वैसाखी दौड होगी। जबकि 12 से 18 वर्ष और 18 वर्ष से अधिक आयु समूह के नि:शक्तों के लिए 200 मीटर ट्रायसीकल दौड होगी। दृष्टिवाधितों की प्रतियोगिता के तहत 6 वर्ष से अधिक आयु समूह के विकलांगों के लिए मटकी फोड प्रतियोगिता होगी। इसी तरह दृष्टि श्रवण एवं मानसिक मंदता वाले 6 वर्ष से अधिक उम्र के विकलागों के लिए गायन और श्रवण एवं मानसिक मंदता वाले 6 वर्ष से अधिक विकलांगों के लिए नृत्य प्रतियोगिता होगी। इसके अलावा 6 से 12 वर्ष और 13 से 18 वर्ष उम्र के श्रवण एवं अस्थि तथा मानसिक मंदता वाले विकलांगों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता भी होगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले भर के विकलागों को उपस्थित कराने के लिए जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों को दायित्व सौपा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें