गुरुवार, जून 10, 2010

आरटीओ द्वारा परिवहन चैक पोस्ट मालनपुर का आकस्मिक निरीक्षण , 25 वाहनों के विरूद्व चालानी कार्यवाही हुई

आरटीओ द्वारा परिवहन चैक पोस्ट मालनपुर का आकस्मिक निरीक्षण , 25 वाहनों के विरूद्व चालानी कार्यवाही हुई

बिना परमिट के दो बस एवं दो ट्रक का परिचालन होने पर समझौता शुल्क एवं वाहनकर बसूल 

भिण्ड 7 जून 2010

       कलेक्टर भिण्ड रघुराज राजेन्द्रन के निर्देशन में परिवहन चैक पोस्ट मालनपुर पर सोमबार को जिला परिवहन अधिकारी एवं उनके दल द्वारा की गई आकस्मिक जांच में बिना परमिट के दो बस एवं दो ट्रक का संचालन पाये जाने पर 60430 रूपये समझौता शुल्क और 10100 रूपये वाहन कर की बसूली की गई। प्रभारी जिला परिवहन अधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि परिवहन चैक पोस्ट मालनपुर के प्रभारी तरूण पाल सिंह भदौरिया के साथ 7 जून सोमबार को किये गये आकस्मिक जॉच में जिले में अवैध रूप से संचालित यात्री एवं माल यानों की विशेष रूप से जांच की गई। जॉच में 25 वाहनों के विरूद्व चालानी की कार्यवाही की गई। वही दो ट्रक एवं दो बस बिना परमिट के संचालित होने पर उनसे समझौता शुल्क और वाहनकर की बसूली की गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: