गुरुवार, जून 10, 2010

भिण्ड में भी लगेगा तीन दिवसीय कृषि मेला आयोजन की आरंभिक तैयारियॉ शुरू

भिण्ड में भी लगेगा तीन दिवसीय कृषि मेला आयोजन की आरंभिक तैयारियॉ शुरू

स्टेडियम में होगा आयोजन

भिण्ड 8 जून 2010

       भिण्ड जिले के काश्तकारों को आधुनिक एवं उन्नत खेती के गुर सिखाने के लिए कृषि विभाग द्वारा तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेला आयोजित किया जा रहा है । इस मेले में किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करने के उपाय बताये जायेगें साथ ही उन्हेंट्रेक्टर एवं अन्य आधुनिक संचालित योजनाओं तथा उन्नत कृषि यंत्रों के बारे में भी जानकारी दी जायेगी। इस मेले की  आरंभिक तैयारियॉ शुरू कर दी गई है। इस मेले में खरीफ सीजन के लिए किसानों को एक ही स्थान पर खेती की अनेक जानकारी मिलेगी। कृषकों को आधुनिक तकनीक, खरीफ सीजन के दौरान खाद, बीज की उपलब्धता की जानकारी एक ही स्थान पर देने के उद्देश्य से खरीफ वर्ष 2010 में जिला स्तर पर तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेलों का आयोजन किया जा रहा है। कृषि विभाग द्वारा किसानों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं, कृषि में महिलाओं की भागीदारी, अजा अजजा के कृषकों के लिये प्रशिक्षण, बलराम तालाब, बैलगाडी पर अनुदान आदि क्रियान्वित की जा रही है। इन योजनाओं की जानकारी देने के साथ साथ किसानों को खरीफ सीजन में कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से यह मेला आयोजित किया जा रहा है। मेले में आधुनिक कृषि यंत्र उपकरण, ट्रेक्टर एवं सिचाई उपकरणो का विशेष रूप से प्रदर्शन किया जायेगा। कृषि आदानों, बीज, खाद, अर्वरक, खरपतवार नाशक, कीटनाशक, फफूंदनाशक औषधियों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जायेगा। किसानों को उद्यानिकी, मत्स्य पालन एवं पशु पालन से संबंधित जानकारी विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की जायेगी। कृषि मेले में पशु चिकित्सक भी उपलब्ध रहेगें कृषि मेले में मिट्टी परीक्षण की सुविधा के साथ कृषि नेट, किसान काल सेन्टर एवं कृषक पाठयशालाओं के आयोजन के बारे में भी बताया जायेगा। कृषकों को अपने उत्पादन की बिक्री हेतु कृषि उपज मण्डी द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी जायेगी। कृषि विज्ञान मेले में पशुपालन, मत्स्य पालन, कृषि उपज मण्डी, सहकारिता विभागों के अधिकारियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गयी है इस तीन दिवसीय कृषि मेले में प्रतिदिन कृषक सत्र आयोजित किये जायेगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: