मंगलवार, जून 29, 2010

कृषि मेले का शुभारंभ आज तीन दिवसीय आयोजन स्टेडियम में

कृषि मेले का शुभारंभ आज तीन दिवसीय आयोजन स्टेडियम में

कृषि वैज्ञानिक सम सामायिक सलाह देगें कृषकों से उपस्थित होने की अपील

भिण्ड 23 जून 2010

 

       जिला मुख्यालय भिण्ड के स्टेडियम प्रांगण में तीन दिवसीय कृषि मेले का उद्धाटन गुरूवार 24 जून को  प्रात: 11.30 बजे विधायक राकेश शुक्ला के मुख्य अतिथि एवं  जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मिथलेश कुशवाह की अध्यक्षता  मे होगा। इस अवसर पर  जिले के सभी विधायकगण  विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगें।  मेले में कृषकों से उपस्थित रहने की अपील की गई है।

       मेले में कृषि वैज्ञानिको द्वारा कृषको के सम सामायिक विषयों पर तकनीकि सलाह एवं मार्गदर्शन दिया जाएगा। मेला स्थल पर उन्नत कृषि यंत्रों सहित बीज, उवर्रवकों एवं विभिन्न विभागो की उन्नत कृषि की प्रदर्शनी आयोजित की गई है। कृषकों को कृषि वैज्ञानिक प्रत्येक दिवस दो सत्रों में जानकारी देगें। तीन दिवसीय मेले के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर भिण्ड की अध्यक्षता में 26 सदस्यीय जिला स्तरीय समिति गठित की गई है। इसके अलावा विभिन्न समितियॉ गठित की गई है।

आने जाने एवं खाने की व्यवस्था फ्री

       मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि मेले के कृषकों को लाने और वापस छोडने तथा मेला स्थल पर भोजन की व्यवस्था फ्री की गई है।

कृषि विज्ञानिक देगें तकनीकी मार्गदर्शन एवं समसामायिक सलाह

       तीन दिवसीय कृषि मेले में उपस्थित कृषकों को कृषि विज्ञानिक डा एसके तिवारी, डा प्रशांत गुप्ता, डा एसपीएस तोमर कृषि विज्ञान केन्द्र लहार तकनीकी मार्गदर्शन एवं सम सामायिक सलाह देगें जिसके तहत डा एसके तिवारी खरीफ फसलों की कार्य माला, जल प्रबंधन एवं अनाज भण्डारण पद्वति तथा रखरखाव विषय पर व्याख्यान देगें।, डा प्रशांत गुप्ता खरीफ फसलों में खरपतवार नियंत्रण एवं किसानों को फसल संबंधी समस्याओं के निराकरण विषय पर व्याख्यान देगें तथा डा एसपीएस तोमर उद्यान फसल आम,पपीता, बेर  आदि की कृषि कार्य माला और बागवानी, कृषि यंत्रों को रख रखाव से संबंधित समस्याओं के निराकरण विषय पर व्याख्यान देगें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: