मंगलवार, जून 29, 2010

खुले में शौच प्रथा समाप्त करने शासन का निर्णय

खुले में शौच प्रथा समाप्त करने शासन का निर्णय

स्व सहायता समूह अध्यक्ष,सचिव को शौचालय निर्माण कराना अनिवार्य

भिण्ड 23 जून 2010

       राज्य सरकार द्वारा खुले में शौच की प्रथा को पूर्णत: समाप्त करने की सूचना, शिक्षा संचार गतिविधियों पर ध्यान केन्द्रित करने और स्व सहायता समूह, स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना, ग्रामीण अजीविका परियोजना, जिला गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम तथा जल ग्रहण मिशन के तहत गठित स्व सहायता समूह के अध्यक्ष एवं सचिव को व्यक्तिगत निवास में स्वच्छ शौचालय का निर्माण एवं उसका उपयोग अनिवार्य किया गया है। इस संबंध में प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास भोपाल द्वारा कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को प्रेषित पत्र में समग्र स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत प्रसारित परिपत्रों पर अमल कराने के निर्देश जारी किये गये है। निर्देश के परिपालन में कलेक्टर भिण्ड ने सीईओ जिला पंचायत भिण्ड को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा उक्त संदर्भ में प्रसारित निर्देशों का पालन कराने के निर्देश दिये है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: