मंगलवार, जून 29, 2010

घरेलू एवं आटा चक्की विद्युत कनेक्शन योजना का लाभ लेने की अपील

घरेलू एवं आटा चक्की विद्युत कनेक्शन योजना का लाभ लेने की अपील

30 जून तक ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता ले सकेगें लाभ 

 भिण्ड 26 जून  2010

       म.प्र. मध्य क्षेत्र  विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने बिजली की चोरी रोकने और विद्युत राजस्व में वृद्वि हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे है। जिसके तहत प्रत्येक गांव में अवैध एवं विच्छैदित विद्युत कनेक्शन को यथा स्थिति में नियमित किया जा रहा है। शासन के निर्देशों के अनुरूप गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले उपभोक्ताओं से मात्र 11 रूपये और सामान्य उपभोक्ताओं से 306 रूपये कनेक्शन प्रभार के रूप में लिये जाएगें।

       जिले के गरीब एवं कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं से उक्त योजना का लाभ लेने की अपील की गई है। यह योजना 30 जून तक जारी रहेगी। इसीतरह प्रत्येक ग्राम में विच्छेदित घरेलू एवं चक्की उपभोक्ताओं के अवैध एवं विच्छैदित विद्युत कनेक्शन को 30 जून तक नियमित करने का अभियान संचालित किया गया है। जिसके लिए वितरण केन्द्र के प्रभारी एवं लाईन स्टाफ को विच्छेदित विद्युत कनेक्शन को नियमित करने की जिम्मेदारी सौपी गई है। लाईन स्टाफ को ग्राम वार दैनिक लक्ष्य एवं अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

       मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ग्वालियर के मुख्य महाप्रबन्धक से प्राप्त जानकारी में बताया गया कि  मतदाता सूची के आधार पर प्रत्येक गांव में विच्छेदित ऐसे घरेलू एवं चक्की उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन को नियमित करने की कार्यवाही एक मई से शुरू हुई है जो 30 जून तक संचालित होगी  इस हेतु वितरण केन्द्र के प्रभारी एवं लाइन स्टाफ को विशेष जिम्मेदारी देकर घरेलु एवं चक्की उपभोक्तओं के अवैध एवं विच्छेदित विद्युत कनेक्शन नियमित किये जा रहे है। कम्पनी ध्दारा लिये गये निर्णय अनुसार  निधारित  समय अवधि में जो लाइन कर्मचारी अवैध कनेक्शन नियमित करायेंगे उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। घरेलू कनेक्शन हेतु प्रति कनेक्शन 25 रूपये और आटा चक्की हेतु प्रति कनेक्शन 200 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।

       निर्धारित समय अवधि के बाद अवैध विद्युत कनेक्शनों का नियमितीकरण कार्य कम्पनी ध्दारा बाहरी ऐजेन्सी से कराया जाता है तो ऐसे व्यय की भरपाई गांव के लिये चिन्हित लाईन कर्मचारी से की जायेगी । प्रत्येक कार्यपालन अभियन्ता को इस कार्य के लिये लाइन कर्मचारी  एवं ग्राम बार दैनिक लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिये गये है । अवैध विद्युत कनेक्शन के नियमितीकरण हेतु आवेदन पत्र निर्धारित किया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: