बुधवार, नवंबर 25, 2009

नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2009 : 24 नवम्बर को भिण्ड जिले में नपा अध्यक्ष के 13 और वार्ड पाषदो के लिये 148 नामांकन भरे गये

नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2009 : 24 नवम्बर को भिण्ड जिले में नपा अध्यक्ष के 13 और वार्ड पाषदो के लिये 148 नामांकन भरे गये

अब तक अध्यक्ष हेतु 32 और पार्षद हेतु 289

भिण्ड 24 नवम्बर 2009

      नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2009 के तहत सोमबार 24 नवम्बर को भिण्ड जिले की नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिये 13 और वार्ड पार्षदों के लिये 148 सहित कुल 161 नाम निर्देशन पत्र जमा कराये गये। इसे मिलाकर भिण्ड जिले में नगरीय निकायों के निर्वाचन में मंगलवार तक नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष पदो के लिये 32 और पार्षद पदों के लिये 289 नाम निर्देशन पत्र जमा कराये जा चुके है।

      नगर पंचायत अकोडा में अध्यक्ष हेतु दो, नगर पंचायत मेहगांव एवं गोरमी में अध्यक्ष हेतु एक-एक, नगर पंचायत अध्यक्ष हेतु लहार में 3, नगर पंचायत दबोह में अध्यक्ष हेतु एक, मिहोना में अध्यक्ष हेतु 5 सहित कुल 13 नामांकन जमा हुए।

      नगर पालिका भिण्ड में पार्षद हेतु 27 तथा गोहद में 23 नामांकन जमा हुए जबकि नगर पंचायत अकोडा फूफ में पार्षद हेतु 8-8, मेहगांव में 17, गोरमी में 13, मौ में 3, लहार में 21, आलमपुर में 3, दबोह मे 2 तथा मिहोना में 23 सहित कुल 148 नामांकन जमा कराए गए।

 

कोई टिप्पणी नहीं: