बुधवार, नवंबर 25, 2009

सम्पत्ति विरूपण रोकने नगर पंचायत वार स्कवाइड दल गठित

सम्पत्ति विरूपण रोकने नगर पंचायत वार स्कवाइड दल गठित

भिण्ड 24 नवम्बर 2009

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने नगरीय निकाय आम निर्वाचन में सम्पत्ति विरूपण रोकने के लिये नगर पंचायत वार स्कवाइड दल गठित किए गए है। जिसके तहत नगर पालिका भिण्ड एवं नगर पंचायत अकोडा, एवं फूफ के लिये एसडीओ राजस्व भिण्ड सहित नगर पुलिस अधीक्षक, सहायक यंत्री लोक निर्माण, एसडीओ म.प्र.विद्युत मण्डल, एसडीओ टेलीफोन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भिण्ड, अकोडा एवं फूफ सहित संबंधित क्षेत्रों के रिटर्रिग एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी स्कवाइड समिति में रखे गये है।

      नगर पालिका गोहद एवं नगर पंचायत मौ के लिये एसडीओ राजस्व गोहद सहित एसडीओ पुलिस सहायक यंत्री लोक निर्माण, अनुविभागीय अधिकारी म.प्र.विद्युत मण्डल, अनुविभागीय अधिकारी दूरसंचार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी और संबंधित क्षेत्र के रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी समिति में रखे गये है।

नगर पंचायत लहार, मिहोना,दबोह और आलमपुर के लिये एसडीओ राजस्व लहार सहित एसडीओ पुलिस सहायक यंत्री लोक निर्माण, अनुविभागीय अधिकारी म.प्र.विद्युत मण्डल, अनुविभागीय अधिकारी दूरसंचार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी लहार, दबोह, आलमपुर और मिहोना तथा संबंधित क्षेत्र के रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी समिति में रखे गये है।

 

नगर पंचायत मेहगांव एवं गोरमी के लिये एसडीओ राजस्व मेहगांव सहित एसडीओ पुलिस सहायक यंत्री लोक निर्माण, अनुविभागीय अधिकारी म.प्र.विद्युत मण्डल, अनुविभागीय अधिकारी दूरसंचार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत मेहगांव एवं गोरमी तथा संबंधित क्षेत्र के रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी समिति में रखे गये है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: