बुधवार, नवंबर 25, 2009

निर्वाचन कन्ट्रोल रूम स्थापित

निर्वाचन कन्ट्रोल रूम स्थापित

भिण्ड 24 नवम्बर 2009

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने नगरीय निकाय आम निर्वाचन 09 को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराने के लिये निर्वाचन कन्ट्रोल रूम स्थापित किया है। डिप्टी कलेक्टर एसएल सोनी को कक्ष का प्रभारी बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07534-242361 है। नियंत्रण कक्ष 24 घण्टे चालू रहेगा।सहायक प्रबंधक उद्योग आरसी एस राजपूत प्रात:6 से दोपहर 1 बजे तक , एसके ओझा और महेश ओझा दोपहर 1 से रात्रि 8 बजे तक, प्रेम कुमार शर्मा और कमलेश दुबे रात्रि 8 से प्रात:6 बजे तक और मोहम्मद इसराईल प्रात:10.30 से शाम 5.30 बजे तक दायित्व निर्वाहन करेगें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: