गुरुवार, दिसंबर 03, 2009

नगर पंचायत दबोह एवं मिहोना में 15-15 मत केन्द्र स्थापित

नगर पंचायत दबोह एवं मिहोना में 15-15 मत केन्द्र स्थापित

 एक जोनल अधिकारी एवं एक चिकित्सकनियुक्त

भिण्ड 2 दिसम्बर 2009

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने बताया कि  नगर पालिका के आम निर्वाचन को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये नगर पंचायत दबोह एवं मिहोना में 15-15 केन्द्रो पर मतदान होगा।

मतदान प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिये एक-एक जोनल अधिकारी भी नियुक्त किए गए।  जोनल अधिकारी के साथ एक-एक चिकित्सक रहेगें। नगर पंचायत दबोह में केन्द्र क्र एक पुरानी नगर पालिका, क्र 2 गांधी प्रा.वि.भुजरयाउ, क्र 3 गांधी प्राथमिक विद्यालय, क्र 4 सरस्वती मंदिर, क्र 5 शा.मा.वि., क्र 6 शा.प्रा.वि., क्र 7 शा.मा.वि.दक्षिण भाग, क्र 8 उ.मा.वि., क्र 9 शा.क.मा.वि., क्र 10 नवीन शाला पंचायत भवन पूर्वी भाग, क्र 11 नवीन बस स्टेण्ड प्रतीक्षालय भवन, क्र 12 शिक्षा गारंटी प्रा.वि.आवास गृह, क्र 13 नवीन नगर पालिका भवन, क्र 14 सनातन धर्म उ.मा.वि.एवं क्र 15 आंगनबाडी केन्द्र दबोह में बनाया गया है।

इसीतरह नगर पंचायत मिहोना में मतदान केन्द्र क्र एक शा.प्रा.वि.बन्थरी, क्र 2 नहर कोटी बन्थरी पूर्वी भाग, क्र 3 नहर कोटी पश्चिमी भाग, क्र 4 प्रा.शा.भवन खितौली, क्र 5 तहसील कार्यालय भवन, क्र 6 एवं 7 इण्टर कॉलेज मिहोना, क्र 8 ग्राम सेवक क्वाटर, क्र 9 पशु चिकित्सालय, क्र 10 पुरानी नगर पंचायत, क्र 11 कन्या.शा.भवन, क्र 12 ऋतुदमन स्कूल लहार रोड, क्र 13 एवं 14 मा.वि.मिहोना तथा केन्द्र क्र 15 कन्या छात्रावास मिहोना में बनाया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: