गुरुवार, दिसंबर 03, 2009

नकल रोकने 6 सदस्यीय स्थाई पैनल गठित

नकल रोकने 6 सदस्यीय स्थाई पैनल गठित

एसडीएम भिण्ड एवं अटेर परीक्षा केन्द्रों पर रखेगें निगरानी

भिण्ड 2 दिसम्बर 2009

      कलेक्टर भिण्ड ने महार्षि पतंजलि संस्कृति संस्थान भोपाल की कक्षा 10 एवं 12 वीं की 7 दिसम्बर तक भिण्ड जिले में संचालित हो रही परीक्षा में नकल रोकने के लिए 6 सदस्यीय स्थाई पैनल गठित किया है। इसके अलावा एसडीएम भिण्ड और अटेर को संचालित हो रहे सभी परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गये है। गठित किए गये स्थाई पैनल के तहत आर.सी.साल्वी को परीक्षा केन्द्र क्रमांक 301 अग्रवाल विद्या मंदिर उ.मा.वि भिण्ड के तहत मनोज कश्यप को केन्द्र क्रमांक 302 जनता कन्या उ.मा.वि.भिण्ड श्रीमती मोहनी श्रीवास्तव को केन्द्र क्रमांक 303 गुरूनानक कन्या उ.मा.वि.भिण्ड, डा रघुनाथ सिंह यादव को केन्द्र क्रमांक 304 आर.एन.टैगोर उ.मा.वि.भिण्ड, एस.बी.कबीर पंथी को केन्द्र क्रमांक 305 स्वरूप विद्या निकेतन भिण्ड तथा योगेन्द्र सिंह भदौरिया को केन्द्र क्रमांक 306 शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.भिण्ड को परीक्षा में नकल रोकने की जिम्मेदारी दी गई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: