मंगलवार, जनवरी 26, 2010

10 स्थानों पर पुन: मतदान की अनुशंसा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा गया प्रस्ताव

10 स्थानों पर पुन: मतदान की अनुशंसा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा गया प्रस्ताव

भिण्ड 25 जनवरी 2010

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने 24 जनवरी को भिण्ड के एक और अटेर विकास खण्ड के 9 मतदान केन्द्रों में तृतीय चरण में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की मतदान प्रक्रिया बाधित होने से कुल 10 मतदान केन्द्रों पर पुर्न मतदान कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल को प्रस्ताव प्रेषित किया है। विकास खण्ड भिण्ड के मतदान केन्द्र क्रमांक 180 शासकीय प्राथमिक विद्यालय हवलदार सिंह का पुरा तथा विकास खण्ड अटेर की जम्होरा पंचायत के मतदान केन्द्र क्रमांक 163 के माध्यमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक दो एवं 164 माध्यमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक तीन, ग्राम पंचायत रिदौली के केन्द्र क्रमांक 172 प्राथमिक शाला भवन, ग्राम पंचायत पिथनपुरा के केन्द्र क्रमांक 258 प्राथमिक शाला भवन पचौखरा, ग्राम पंचायत पीपरी के केन्द्र क्रमांक 277 माध्यमिक शाला भवन क्रमांक एक 278 एवं 279, ग्राम पंचायत गोपालपुरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 332 प्राथमिक शाला भवन खुर्द और मतदान केन्द्र क्रमांक 333 अस्थाई शंकर जी मंदिर के पास के मतदान केन्द्रों पर पुर्न मतदान कराने का प्रस्ताव आयोग को भेजा गया है।

10 स्थानों पर पुर्न मतदान 27 को

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी एके चांदिल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा भिण्ड एवं अटेर ब्लॉक में पुर्न मतदान कराने के लिए भेजे गये प्रस्ताव को स्वीकृत किया जाकर 27 जनवरी को पुर्न मतदान कराने की तिथि तय की गई है। मतदान प्रात:8 से दोपहर 3 बजे तक होगा।

पुर्न मतदान के सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त

       जिला दण्डाधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने भिण्ड एवं अटेर विकास खण्ड में 27 जनवरी को होने वाले पुर्न मतदान के लिए चार सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ती के आदेश जारी किए है। इसी तरह पॉच जोनल अधिकारियों की नियुक्ती के आदेश जारी किए है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: