मंगलवार, जनवरी 26, 2010

तृतीय चरण में 75.72 प्रतिशत हुआ मतदान भिण्ड 73.81 एवं अटेर में 77.51 फीसदी हुआ मतदान

तृतीय चरण में 75.72 प्रतिशत हुआ मतदान  भिण्ड 73.81 एवं अटेर में 77.51 फीसदी हुआ मतदान

पुरूष के मुकाबले अधिक रहा महिला मतदान

भिण्ड 25 जनवरी 2010

       पंचायत आम निर्वाचन के तृतीय चरण में भिण्ड एवं अटेर विकास खण्ड में औसत रूप से 75.72 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें पुरूषो का प्रतिशत 74.63 और महिलाओं का प्रतिशत 77.12 रहा। विकास खण्ड भिण्ड में औषत रूप से 73.81 प्रतिशत मतदान किया गया। जिसमें पुरूषों का प्रतिशत 72.82 और महिलाओं का प्रतिशत 75.07 रहा। जबकि विकास खण्ड अटेर में 76.32 प्रतिशत पुरूषों तथा 79.06 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया। विकास खण्ड भिण्ड एवं अटेर में पुरूष के मुकाबले महिला मतदाताओं ने अधिक मतदान किया। भिण्ड में 124738 मतदाताओं में से 50781 पुरूष और 41290 सहित 92071 तथा अटेर में 133415 मतदाताओं में से 57438 पुरूष और 45980 सहित 103418 मतदाताओं ने मतदान किया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: