मंगलवार, जनवरी 26, 2010

गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन व्यापार मण्डल में शाम 7 बजे से शुभारंभ

गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन व्यापार मण्डल में शाम 7 बजे से शुभारंभ

सपना नाटक की प्रस्तुति

भिण्ड 25 जनवरी 2010

       26 जनवरी गणतंत्र दिवस की संध्या पर भिण्ड शहर स्थित व्यापार मण्डल धर्मशाला में शाम 7 बजे से आयोजित भारत पर्व के आयोजन में निर्देशक और लेखक सचिन मजुनदार के नेतृत्व में सपना नाटक के मंचन की प्रस्तुति होगी। इस नाटक को सृजन सारथी संस्था ग्वालियर द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। नाटक की विषय वस्तु भ्रूण हत्या जैसी अमानवीयता तथा दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों पर सारथक वहस खडी करता है। जनसम्पर्क संचालनालय एवं स्वराज्य संस्थान संचालनालय संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन भिण्ड की संयुक्त पहल पर आयोजित भारत पर्व कार्यक्रम में नागरिकों से उपस्थित होने की अपील की गई है। इस अवसर पर लोक नृत्य लोकगीत, राष्ट्रीय गीत, भजन तथा राष्ट्रीय संवेदना से सरावोर नाटकों की प्रस्तुतियां होगी।

आओ बनाए अपना म.प्र.की विकास प्रदर्शनी का आयोजन आज

       भारत पर्व के अवसर पर व्यापार मण्डल धर्मशाला भिण्ड के प्रांगण में आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश की थीम पर जिला जनसम्पर्क कार्यालय भिण्ड द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी का आयोजन 26 जनवरी की शाम से किया गया है। इस प्रदर्शनी में विकास गाथाओं को रेंखाकित किया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: