शुक्रवार, जनवरी 15, 2010

40 सेक्टर मजिस्ट्रेट रखेगे मतदान प्रक्रियाओं पर कडी नजर

40 सेक्टर मजिस्ट्रेट रखेगे मतदान प्रक्रियाओं पर कडी नजर

भिण्ड 13 जनवरी 2010

       कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी भिण्ड सुहैल अली ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शातिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये 40 कार्यपालक दण्डाधिकारियों  एवं विशेष कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को  सेक्टर मजिस्ट्रेट  नियुक्त किया है । नियुक्ति किये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी एवं समुचित पुलिस बल की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक के निर्देश में होगी । पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर मजिस्ट्रेट का दायित्व निभायेगे ।इसके अलाबा अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिण्ड मेहगांव लहार गोहर,अटेर एवं रौन प्रभार क्षेत्र अन्तर्गत मतदान दिवस पर सम्पूर्ण अनुविभाग क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर में भ्रमण करेंगे ।

         नियुक्त किये  गये सेक्क्टर मजिस्ट्रेट के आदेश के तहत फूलसिंह जादौन सेक्टर क्रमाक 1 एवं 22 लहार एवं भारौली , ज्ञानस्वरूप पटेल क्रमांक 2एवं 26 लहार एवं सुरपुरा, एस.एल.दोहरे क्रमांक 3 अशवार  ,अशोक सैन क्रमांक 4एवं 20 आलमपुर एवं गोरमी ,डी.एन.त्रिवेदी क्रमांक 5, 23एवं 27 दबोह, बरासोंएवं फूप ,के.आर.चौकीकर क्र. 6 दबो,सुरेश श्रीवास्तव क्र. 7एवं 28 मिहोना एवं पावई,सर्वेश यादव क्र. 8, 16एवं 37 रौन, झांकरी चौक्ी और थाना ऊमरी , देवसिंह तोमर क्र. 9, 17एवं 18  रौनएवं मौ , आर.एन.मिश्रा क्र. 10, 15एवं 19 रौन ,गोहद देहात भिण्ड,एस.के. गर्ग क्र.11, 30 एवं 31 मालनपुर एवं बरोही,श्रीमती नीना गौर क्र. 12 एण्डोर,के.आर.चौकीकर क्र. 13 एवं 14गोहद चौक ,सेक्टर क्रमांक 19एवं 24 प्रतिज्ञा ढेकुला मेहगांव एवं पावई,रामचरन दास सेक्टर क्र. 21 अमायन,  जे.पी जाटव सेक्टर क्र. 25 अटेर ,एस.एल. सोनी सेक्टर क्रमांक 32 सिटी कोतवाली ,एम.के. माथुर सेक्टर क्रमांक 33 सिटी कोतवाली ,एस.के. दुबे सेक्टर क्र. 34 देहात कोतवाल  िण्ड,जे.पी. सैंयाम सेकटर क्रमांक 35 थाना फूप,संतोष तिवारी सेक्टर क्रमांक 36 थाना फूप ,रिकेश वैश्य सेक्टर क्रमांक 38 थाना ऊमरी ,अनिल तिवारी सेक्टर 39एवं 40 थाना नयागांव के  प्रभारी बनाये गये है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: