शुक्रवार, जनवरी 15, 2010

मेहगांव एवं लहार के मतदान केन्द्रों में हुआ परिवर्तन

मेहगांव एवं लहार के मतदान केन्द्रों में हुआ परिवर्तन

भिण्ड 14 जनवरी 2010

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने बताया कि पंचायत आम निर्वाचन के लिए विकास खण्ड मेहगांव एवं लहार में स्थापित किये गये कुछ मतदान केन्द्रों में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आंशिक संशोधन किया गया है। विकास खण्ड मेहगांव के मतदान केन्द्र क्रमांक 49, 51,64, 65 तथा 45 में परिवर्तन किया गया है। मतदान केन्द्र क्रमांक 45 तेजपुरा का मतदान केन्द्र मंगल भवन में बनाया गया है। इस केन्द्र में 1 से 4 तक के वार्ड शामिल किये गये है। मतदान केन्द्र क्रमांक 49 परोसा का केन्द्र प्राथमिक शाला भवन कक्ष नम्बर एक में होगा। इसमें वार्ड 1 से 3 और 12 शामिल किया गया है। केन्द्र क्रमांक 51 रावतपुरा प्राथमिक शाला भवन के कक्ष नम्बर 2 में बनाया गया है। इसमें वार्ड नम्बर 4 एवं 9 से 11 शामिल है। केन्द्र क्रमांक 64 ढोगरपुरा प्राथमिक शाला भवन में होगा जिसमें वार्ड 10 से 15 सम्मिलित है। केन्द्र क्र 65 विजयगढ प्राथमिक शाला भवन में होगा इसमें वार्ड 16 से 20 सम्मिलित है।

       विकास खण्ड लहार के मतदान केन्द्र क्र 110,111 एवं 112 में परितर्वन हुआ है। केन्द्र क्रमांक 110 करियावली एवं सिकरी प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्र 2 करियावली में बनाया गया है। इस केन्द्र में वार्ड 6 से 9 एवं 18 से 20 के वार्ड सम्मिलित है। केन्द्र क्रमांक 111 का मतदान केन्द्र मनोरंजन भवन निसार में होगा। इसमें वार्ड 10 से 13 सम्मिलित किये गये है। इसी तरह केन्द्र क्रमांक 112 निसार प्राथमिक शाला भवन में बनाया गया है। इसमें वार्ड 14 से 17 सम्मिलित किये गये है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: