शनिवार, फ़रवरी 20, 2010

ग्राम डिडी में विधिक साक्षरता शिविर 18 को

ग्राम डिडी में विधिक साक्षरता शिविर 18 को

भिण्ड 16 फरवरी 2010

      जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड द्वारा समाज के कमजोर तबको में जन जागृति लाने के लिए भिण्ड विकास खण्ड स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर ग्राम डिडी में गुरूवार 18 फरवरी को विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया है। इस शिविर के जरिए विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाएगी। ग्रामीण जनों से शिविर में उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील की गई है।

जिला रजिस्ट्रार एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण मोहम्मद अरशद ने बताया कि गरीबी के कारण किसी प्रकरण में यदि किसी व्यक्ति को पक्षकार बनना पडे तो ऐसे लोगों को नि:शुल्क विधिक मुहैया कराए जाने का प्रावधान है। प्रकरण में आने वाले समस्त व्यय का भार पक्षकार को वहन नही करना पडता है। राजस्व न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायलय तक नि:शुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराने का प्रावधान है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: